Bihar News: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, मानसून से पहले सरकार देने जा रही बड़ी राहत; जान लीजिए.. Bihar News: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, मानसून से पहले सरकार देने जा रही बड़ी राहत; जान लीजिए.. Train News: बिहार के इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, इन जिलों के लोगों की परेशानी हुई दूर Train News: बिहार के इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, इन जिलों के लोगों की परेशानी हुई दूर Bihar Crime News: निगरानी की गिरफ्त में आया बिहार का घूसखोर दारोगा, 5 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ अरेस्ट Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार के सभी DM पहले बात करें..हड़ताल तोड़ने को कहें, नहीं माने तो एक्शन लें, सरकार ने सभी समाहर्ताओं को दी छूट Bihar Dsp: पत्नी-बच्चों के नाम पर 'करोड़ों' की संपत्ति अर्जित करने के आरोपी DSP फंसे, पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट पर शुरू हुई कार्यवाही Buxar News: भारत प्लस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के दो नए उद्योगों का भूमि पूजन, अजय सिंह बोले- लोगों को रोजगार देना पहली प्राथमिकता
14-Nov-2023 10:22 AM
By First Bihar
PATNA : इन दिनों युवाओं में रील्स बनाने का चस्का इतना लग चुका है कि अधिक व्यूज पाने के लिए कई बार वह जान भी दांव पर लगाने से पीछे नहीं रहते हैं। जिसमें कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं। ऐसे में एक ताजा मामला राजधानी पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां रील्स बनाने के दौरान 17 साल के युवक ने खुद को ही गोली मार ली। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत युवक का नाम विकास कुमार बताया गया है। वह कुकुरवारा गांव निवासी अखिलेश मिश्रा का पुत्र था।
मिली जानकारी के अनुसार, धनरुआ थाना क्षेत्र के कुकुरवारा गांव निवासी विकास अपने दोस्त विक्की और सुधीर के साथ पंचायत भवन के छत पर चढ़कर देशी कट्टा लेकर मोबाइल से रील्स बना रहा थे। वीडियो शूट करने के बाद तीनों छत से नीचे उतर गए। इसके बाद तीनों पिस्तौल में गोली लोडकर एक-दूसरे के साथ फायरिंग करने का खेल खेलने लगे। तभी एक गोली फायर हो गई और वह विकास के आंख के पास जाकर लग गई। इसके बाद विक्की और सुधीर वहां से भाग निकले।
वहीं, गोली की आवाज सुनने के बाद आस-पास के ग्रामीण जब वहां पहुंचे तो देखा कि विकास को गोली लगी है। उसके बाद इस घटना की जानकारी इसके परिजन को दी गई। उसके बाद विकास के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रस्ते में ही विकास की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है।
इसके साथ ही इसमामले में विकास के पिता ने गांव के ही नवल प्रसाद के पुत्र विक्की कुमार और मनोज प्रसाद के पुत्र सुधीर कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है। विकास के पिता का आरोप है कि विक्की और सुधीर ने साजिश के तहत हमारे बेटे की हत्या की है। परिजनों ने दोनों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटना– गया मुख्य मार्ग को करीब डेढ़ घंटे तक जाम रखा। हालांकि बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम समाप्त हो गया।
उधर, इस मामले में धनरुआ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि विकास के विक्की और सुधीर मित्र थे। तीनों हमेशा साथ रहा करते थे। तीनों ने पिस्तौल के साथ रील्स बनाने की बात भी सामने आई है। घटना के दूसरे दिन मौके से देसी पिस्तौल बरामद हुई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।