Congress Rally: वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस का हल्लाबोल, राहुल-खरगे समेत देशभर के कांग्रेसियों का जुटान Congress Rally: वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस का हल्लाबोल, राहुल-खरगे समेत देशभर के कांग्रेसियों का जुटान Bihar rural road project : बिहार में ग्रामीण सड़कों के निर्माण में ठेकेदारों पर सख्ती, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित Bihar Crime News: बिहार में दो धूर जमीन के लिए खूनी खेल, चाकू गोदकर युवक को मौत के घाट उतारा Bihar Crime News: बिहार में दो धूर जमीन के लिए खूनी खेल, चाकू गोदकर युवक को मौत के घाट उतारा Bihar Crime News: बिहार में परीक्षा देकर लौट रही नाबालिग छात्रा से रेप, ऑटो ड्राइवर ने बीच रास्ते में जबरन किया गंदा काम Bihar road accident : NH-22 पर आमने-सामने टक्कर, दो की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल; पीएमसीएच रेफर Bihar Teacher News: वेतन पर सवाल पूछना बना अपराध? व्हाट्सएप ग्रुप में चर्चा पर शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस, पटना में 5 शिक्षकों को अब देना होगा जवाब Vande Bharat Sleeper Train: बिहार के इस स्टेशन पर रुकेगी दिल्ली पटना वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, यात्रियों में जबर्दस्त उत्साह Bihar Deputy CM : उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा बयान: बोले—60 फीसदी अपराध जेल से, माफिया को नहीं मिलेगी कोई राहत
21-Sep-2023 01:24 PM
By First Bihar
PATNA : राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आयी है। यहां के पूर्व IAS के दामाद पर 50 करोड़ से अधिक की राशि गबन करने का आरोप लगाया गया है। इसने एक ही जमीन को दो दर्जन से अधिक लोगों को बेचा और उनसे जमकर पैसे लुटे। इतना ही नहीं चिट-फंड और शेयर मार्केट में लोगों को पैसे लगाने के लिए लत लगाया और जब लोगों की लत लगी और उसके पैसों को भी गबन कर लिया। जसिके बाद अब करीब 100 से अधिक लोगों ने शिकायत दर्ज कराने पहुंचे।
दरअसल, पटना के कंकड़बाग पीसी कॉलोनी के रहने वाले चिरंजीवी शिवम के उपर लगभग 50 करोड़ के गबन का आरोप लगा है। लगभग 100 लोग यह आरोप लगाते हुए चिरंजीवी के घर पहुंच गए कि जमीन और शेयर मार्केट में पैसे लगवाने के नाम पर इनसे ठगी की है और इस ठगी में इसके पिता भी शामिल है। जबकि इसके ससुर पूर्व IAS अधिकारी थे। हालांकि ,अब उनकी मौत हो गई है।
सबसे बड़ी बात है कि, इस मामले में मुख्य आरोपी के ससुर की मौत नौकरी के दौरान मौत हुई थी, जिससे उनके बेटे किशलय राज को अनुकंपा से नौकरी मिली। राज एक सरकारी कर्मचारी हैं और इस लेन देन में शामिल रहता है। जब लोग चिरंजीवी के घर पहुंचे तो घर का दरवाजा बंद था। लोग एक घंटे तक इंतजार करने के बाद कंकड़बाग थाना पहुंचे और देर शाम तक वहीं जमे रहे। फिर आवेदन दे कर लौटे।
वहीं, इस मामले में एक शिकायतकर्ता ने बताया कि चिरंजीवी से 3 साल पहले इससे मेरी मुलाकात हुई। इसने बताया कि इसकी ट्रेडिंग कंपनी है। थोड़ा-थोड़ा पैसा लगाइए और थोड़ा-थोड़ा कमाइए। कुछ दिन तो सब सही रहा तो दोगुना पैसा भी वापस मिला लिहाजा लोभ बढ़ गया। एक दिन फ़ोन कर लाखों को मुनाफा का लोभ दिया और फिर मामला बदल गया।
इसके साथ ही पटना के राजेश राम ने कहा कि शहर में जमीन खरीदने के लिए गांव की जमीन बेच कर पैसे ले कर आया था। आरोपी ने अपने घर के पीछे की खाली जमीन को अपना बता कर पैसे ठग लिए। आरोपी ने उस जमीन के नकली पेपर अपने नाम से भी बनवाया था। जो कई लोगों को दिखा चुका है। वह मेरा 60 लाख रुपए लेकर फरार हो गया।
वहां मौजूद देव नारायण सहाय ने बताया कि अपने घर के पीछे की ही जमीन दिखाकर मुझसे 1 करोड़ 89 लाख ले लिया। बाद में कहा अब नही बेचेंगे। अब मूड बदल गया। मैने पैसा मांगा तो चेक दे दिया। एक साल से रुकते-रुकते अब चेक डाला तो चेक बाउंस हो गया। आज 6 महीने से मुलाकात नहीं हो पा रही है और नाही बातचीत हुई है। उनका कहना है कि इसी तरह एक ही जमीन पर इसने 20 से ज्यादा लोगों से लगभग 20 करोड़ रुपए ठग लिए।
इधर, इस मामले में कंकड़बाग थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि,करीब 100 लोगों ने चिरंजीवी नाम के व्यक्ति पर 50 करोड़ से ऊपर का अलग-अलग तरीकों से पैसा नहीं लौटने का मामला आया है। आवेदन ले लिया गया है। सभी से अलग-अलग अपने लेनदेन के कागजात को जमा कराया जा रहा। आरोपी की भी जानकारी ली जा रही है। अगर इन लोगों के आरोप सही निकले तो FIR होगा।