ब्रेकिंग न्यूज़

Eijaz Khan Ullu Show, House Arrest : न्यूडिटी परोसने वाले एजाज खान पर FIR ,9 मई को महिला आयोग के सामने पेशी Bihar Crime news: पूर्व प्रखंड प्रमुख को सरेआम मारी गोली, बदमाशों ने पति के सामने ही सिर में उतार दी बुलेट Bihar IAS News: कौन हैं बिहार कैडर की यह महिला IAS अफसर, जिन्हें UPSC में मिली बड़ी जिम्मेदारी? जानें... Bihar human rights violation: थाना लॉक-अप में युवक की पिटाई का मामला गरमाया, मानवाधिकार आयोग ने SSP मुजफ्फरपुर को भेजा नोटिस! Bihar Teachers: पटना हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, प्राइवेट कॉलेज के इन शिक्षकों को वेतन के साथ-साथ पेंशन का भी मिलेगा लाभ Tejashwi Yadav letter to PM: जाति जनगणना पर तेजस्वी ने पीएम को घेरा, मांगा ठोस एक्शन प्लान...कहा बिहार ने दिखाई राह, अब देश करे बदलाव! Bihar News: 14 वर्षीय महादलित किशोर पर अत्याचार, 4 महीने तक प्रताड़ित करती रही सेठानी Bihar barat murder: शादी समारोह के दौरान नर्तकियों से अश्लीलता का विरोध बना मौत का कारण! Bihar Premier League: IPL की तर्ज पर BPL में छक्के बरसाते नजर आएंगे वैभव सूर्यवंशी, इस महीने से होगा आयोजन Varanasi to Kolkata highway: बिहार से होकर गुजरेगा 6 लेन एक्सप्रेसवे, 35,228 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

पूर्णिया के विद्या विहार में धूमधाम से मना हाउस डे, छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से किया मंत्रमुग्ध

पूर्णिया के विद्या विहार में धूमधाम से मना हाउस डे, छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से किया मंत्रमुग्ध

20-Sep-2023 05:39 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पूर्णिया के विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा स्थित रविवंश नारायण मेमोरियल ऑडिटोरियम में मंगलवार को विद्या विहार के गार्गी, मैत्रेयी और भारती सदन की छात्राओं ने धूमधाम से हाउस डे मनाया। इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पूर्णियां डी०एस०पी० ( ट्रेनी) सीमा देवी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। उपस्थित अन्य अतिथियों में डॉ ऋचा सिंह (डेंटिस्ट- कम जीव- विज्ञान विशेषज्ञ), विद्यालय की ट्रस्टी मेंबर श्रीमती पल्लवी मिश्रा तथा अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए।


संध्या समय में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथियों के सभागार में पहुंचते ही विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार पॉल, प्रधानाचार्य निखिल रंजन, संयुक्त निदेशक दिगेंद्रनाथ चौधरी, उप प्रधानाचार्य जी० सी० सिंह,प्रशासक अरविंद सक्सेना, चंद्रकांत झा एवं प्रीति पाण्डेय सहित उपस्थित अध्यापक वर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों को फूलों का गुलदस्ता प्रदान करते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। “शुभम् करोतु कल्याणम् ” के मधुर धुन के साथ मुख्य अतिथि, अन्य विशिष्ट अतिथियों एवं सदनाध्यक्षों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया, और इसी के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ  श्रीरामचरितमानस की भावपूर्ण चौपाइयों से शुरू हुआ। जिसने सभी दर्शकों को भक्ति के धारा में सराबोर किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत रासलीला आधारित नृत्य “चल हट”, “छात्रावास के दिन” शीर्षक कविता जिसे 11वीं की छात्रा साक्षी भारद्वाज ने प्रस्तुत किया, आदि को दर्शकों ने बड़ी तल्लीनता से देखा सुना। अन्य प्रस्तुतियां जैसे पटाखा गुड्डी, ओ रे पिया रे, गुन गुना रे, तेरा चेहरा, भोजपुरी गीत , रविन्द्र संगीत सहित अन्य नृत्य एवं नाट्य आदि की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को  झूमने पर मजबूर किया और पूरे कार्यक्रम के दौरान बांधे रखा। इस अवसर पर छात्राओं ने भांति भांति के मनमोहन कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


कार्यक्रम के बारे में अपने विचार प्रकट करते हुए पूर्णिया की डी०एस०पी० सीमा देवी ने कहा कि इस विद्यालय के सुंदर परिसर में आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा और बच्चों ने जिस प्रकार मेरा स्वागत किया वह काबिले तारीफ था। हमारे कुछ संस्कार होते हैं , जिन्हें जब भी रिकॉल किया जाए बड़ा ही अच्छा लगता है ।मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं विद्यालय- परिवार का भी शुक्रिया अदा करती हूं। उन्होंने रंग-बिरंगे, मनमोहक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करने वाली छात्राओं और उनके कोरियोग्राफर को भी धन्यवाद दिया , जिनके फलस्वरूप उनकी शाम इतनी रंग बिरंगी रही।


इस अवसर पर सीमा देवी ने बालिकाओं को अनेक उद्धरणों से मोटिवेट किया। उन्होंने बताया की कोई भी चीज बिना मेहनत के नहीं मिलती। कभी आप सब ने वह सुबह देखा है जिसके पीछे रात न हो। आप सब अपने जीवन में एक लक्ष्य जरूर रखो और वह लक्ष्य कुछ भी हो सकता है। मैंने कार्यक्रम में देखा कि कुछ लड़कियां बहुत ही सुंदर डांस कर रही थी लगा कि वह प्रोफेशनल डांसर भी हो सकती हैं। एक सपना अपने साथ अवश्य रखो और जिस दिन तुम उसे सपने को साकार कर लोगे उसे दिन तुम्हें बहुत ही गर्व महसूस होगा। मैंने भी अपने जीवन में एक सपना देखा था कि मैं एक दिन बड़ी ऑफिसर बनूंगी और जब मैं ऑफिसर बनी तो मेरी शिक्षक ने कहा पोशाक तो सभी को मिलती है पर पहली बार पोशाक को सही शरीर मिला। यह मेरे लिए एक कंप्लीमेंट था।


उन्होंने लड़कियों को मोबाइल के प्रयोग में सावधानी बरतने के लिए विशेष तौर पर हिदायत दी। उन्होंने छात्र- छात्राओं को बताया कि हर त्याग के पीछे कोई न कोई निर्माण होना चाहिए। आप सब एक बात ध्यान रखिए ; आप घर से दूर हैं माता-पिता के प्यार से दूर हैं इसका मतलब यह है कि आप अपने जीवन में कुछ न कुछ निर्माण का काम अवश्य करें। आज आप अपने माता-पिता के नाम से पहचाने जाते हैं, वही आपकी पहचान है किंतु कल अगर आपके माता-पिता को आपके नाम से पहचाना जाएगा तो सोचो उनको कितना गर्व महसूस होगा।


 कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक रंजीत कुमार पॉल ने विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सभी कार्यक्रमों की सराहना की और मुख्य अतिथि सीमा देवी के द्वारा दिए गए मार्गदर्शनों के प्रति खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि मैं बहुत ही खुश हूं कि डी०एस०पी०मैडम ने अपने जीवन के अनेक अनुभव आपको बताए; और उनके हर अनुभव में आपके लिए कुछ न कुछ मोटिवेशन था, जिनका आप पालन करेंगे। कार्यक्रम के अंत में  मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, एवं ट्रस्टी मेंबर को विद्यालय की शिक्षिकाओं ने शॉल प्रदान कर सम्मानित किया।  इसी के साथ विद्यालय के संगीत विभाग की शिक्षिका सुप्रिया मिश्रा एवं शिक्षक सत्यानंद कुमार के नेतृत्व में प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के ट्रस्टी राजेश चंद्र मिश्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य, निदेशक, संयुक्त निदेशक,उपप्रधानाचार्य प्रशासक तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।