बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, कट्टा और गोलियां बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे पटना में NEET छात्रा की मौत का मामला: शंभू हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस की मौजूदगी में खाली किया रूम, परिजन बोले- अब बेटी को नहीं पढ़ने देंगे Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Bihar News: बिहार के निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत, परिजनों ने किया भारी बवाल; अस्पताल छोड़कर भागे धरती के भगवान Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात Farmer Registry Bihar: फार्मर रजिस्ट्री को गति देने के लिए सरकार का बड़ा कदम, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में हुई तैनात झारखंड में भीषण सड़क हादसा: सगाई समारोह में जा रही बस पलटी, हादसे में पांच लोगों की मौत; 25 से ज्यादा घायल
21-Jul-2024 09:54 PM
By First Bihar
MADHUBANI: अलविदा अभिजीत मैं तुमसे जुदा होकर नहीं जी सकती दुनियां छोड़कर जा रही हूं, तुम अपना ख्याल रखना..ये एक प्रेमिका का आखिरी खत है जिसे उसने अपने प्रेमी के नाम लिखा है। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को छोड़ दिया था। प्रेमी के इस कदम को प्रेमिका बर्दाश्त नहीं कर सकी। उसने पुल से नदी में छलांग लगा दुनियां को अलविदा कह दिया। पूरी कहानी किसी फिल्म की लव स्टोरी से कम नहीं है लेकिन यह सच्ची घटना मधुबनी की है।
जहां बिस्फी थाना क्षेत्र के बलहा गांव में धौंस नदी में पानी लवालव भरा हुआ है । इसी नदी के ऊपरी बने पुल से शनिवार की शाम एक लड़की ने नदी में छलांग लगा दी। छलांग लगाने से पूर्व युवती नंदनी ने अपने प्रेमी अभिजीत के नाम चिट्ठी लिखकर छोड़ा है। पुल के पास अपना मोबाइल और इस चिट्ठी को छोड़कर पुल से नदी में छलांग लगा दी। पुल के आस पास खड़े लोगों ने लड़की को नदी में छलांग लगाते देखा और रोकने का प्रयास किया तब तक युवती पानी के अंदर समा चुकी थी ।
लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। फिर घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की की खोजबीन शुरू की। नदी में उसकी काफी ढूंढा गया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। काफी प्रयास के बाद भी शव के नही मिलने के पर बिस्फी थानाध्यक्ष ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी। आज सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी है। नदी में बहाव की दिशा में काफी दूर तक खोजा गया लेकिन अभी तक कहीं भी शव का पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पुल के रैलिंग पर वह एक पत्र के द्वारा अपनी पुरी व्यथा लिखने के साथ अपना मोबाइल भी वही छोड़ दी थी,जिसे बिस्फी पुलिस ने जब्त कर रख लिया है ।
सुसाइड नोट में उसने यह लिखा है कि -अभिजीत आपसे शादी नही हुई तो मैं मर जाऊंगी। अलविदा अभिजीत अब आपकी नंदनी आपसे बहुत दूर जा रही है। अपना ख्याल रखना और खुश रहना । 24 घण्टे बाद भी लड़की का शव बरामद नहीं हो सका रात होने की वजह से SDRF की टीम रेस्क्यू बंद कर दिया। अब फिर कल सुबह रेस्क्यू शुरू किया जाएगा। अब सवाल उठता है लड़की छलांग लगाई तो आखिर गयी कहां..नदी के संभावित ठिकानों पर दो मोटर वोट से एसडीआरएफ की टीम और गोताखोरों ने करीब 15 घण्टे सर्च अभियान चलाया बावजूद शव का पता नहीं चल सका। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।