जमुई में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2100 घनफीट अवैध बालू जब्त 6 हजार मासिक की स्टाइपेंड चाहते हैं बिहार के युवा तो अभी करें अप्लाई, नीतीश सरकार ने दिया बड़ा मौका पटना में विवाहिता की संदिग्ध मौत, वकील दामाद पर ससुर ने लगाया हत्या का आरोप, कहा..7 धुर जमीन के लिए बना रहा था दबाव BIT मेसरा पटना कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन, NSMCH बिहटा के सहयोग से 110 यूनिट रक्त संग्रह सीतामढ़ी में पोते की हत्या का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं दादी, शोक में तोड़ा दम अयोध्या राम मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़ने की कोशिश, पकड़ा गया कश्मीरी, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप प्रेमी से मिलने के लिए मां-बाप के खाने में मिलाती थी नींद की गोली, एक रात पकड़ी गई साजिश पटना के फुलवारीशरीफ में कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में 39 लोगों को काटा, इलाके में दहशत का माहौल गोपालगंज में खेत से मिला 20 साल के युवक का शव, हत्या की आशंका, गांव में तनाव का माहौल रिटायर्ड दारोगा को साइबर ठगों ने बनाया शिकार, डिजिटल अरेस्ट के बहाने 58 लाख की ठगी
05-Jun-2020 05:29 PM
PATNA : बिहार में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. समाज को शर्मसार करने वाला यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा है. दरअसल प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने युवक को जबरदस्ती मूत्र पिलाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका
घटना पूर्वी चंपारण जिले की है. जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मोतिहारी के पिपराकोठी इलाके का है. बताया जा रहा है कि एक युवक का गांव की ही महिला के साथ प्रेम संबध चल रहा था. महिला शादीशुदा थी जिसका पति बाहर काम करता था. युवक उससे मिलने पहुंचा था. दोनों अवैध संबंध बना रहे थे. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया.
जबरदस्ती पिलाया पेशाब
शादीशुदा महिला के साथ संबंध बनाते पकड़े जाने की खबर मिलते ही गांव में बवाल मच गया. हर जगह इसकी चर्चा होने लगी. देखते ही देखते कई लोग वहां एकजुट हो गए. आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ाने के बाद युवक के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा. पहले तो ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की और फिर जबरदस्ती पेशाब पिलाया.
दो पक्षों में मारपीट और पथराव
इस घटना के बाद गांव में मारपीट और पथराव की भी बात सामने आ रही है. इस दौरान कथित तौर पर कुछ लोगों के द्वारा फायरिंग किए जाने की भी सूचना है. घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर आनंद कुमार के नेतृत्व में पहुंची तीन थानों की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने फायरिंग की बात से इंकार किया है. उनका कहना है कि घटना को लड़के और दूसरे पक्ष के लोगों के बीच पथराव हुआ है.अब फिलहाल स्थिति नियंत्रित है.
क्या कहती है पुलिस
इंस्पेक्टर आनंद कुमार का कहना है कि बताया जा रहा है कि एक युवक के गांव की ही महिला के साथ प्रेम संबध चल रहे थे. महिला शादीशुदा थी जिसका पति बाहर काम करता था. गांव वालों ने महिला और उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक को आर्थिक और शारीरिक दंड दिया. फिर कथित तौर पर पेशाब पिलाने की बात बताई गई है. जिसका वीडियो वायरल हुआ है. हम फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.