Health Ministry : 100mg से अधिक निमेसुलाइड टैबलेट्स पर बैन, स्वास्थ्य मंत्रालय का अहम फैसला Bihar accident news : : अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, दो की मौत, एक गंभीर घायल Bihar education news : बिहार में फर्जी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई, निगरानी ब्यूरो ने हज़ारों टीचर के दस्तावेज़ों को खंगाला; जानिए पूरा डाटा Bihar Vigilance Department : 2025 में एक्शन में रही निगरानी ब्यूरो, दर्ज हुई 122 FIR; सबसे बड़ा धनकुबेर निकला यह कार्यपालक अभियंता Bihar land reform : 'क्या तमाशा है...', CO की विजय कुमार सिन्हा ने भरी सभा में लगा दी क्लास, कहा - सही काम को लटकाने का रवैया नहीं चलेगा Bhumi Sudhar Jansamvad : मेरा भाई भी गलत करेंगे तो नहीं छोड़ेंगे, बोले विजय सिन्हा - आपस में करेंगे गुंडागर्दी तो कर देंगे खत्म Bihar Land Dispute : भूमाफिया की ताकत के सामने नतमस्तक थानाध्यक्ष, CO का भी FIR नहीं लिया; विजय सिन्हा बोलें - SP साहब जल्द लें एक्शन Bihar land reform : विजय सिन्हा के सामने जमीन पर बैठने लगे मुस्लिम फरियादी, डिप्टी सीएम बोले – कुर्सी पर आइए, आराम रहेगा 420 Action : 420 का काम करने वाले पर सीधे एक्शन लीजिए, विजय सिन्हा ने कहा - लटकाओ -भटकाओ वाला रवैया नहीं चलेगा Saharsa land reform : CO पर भड़क गए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव कहा - माइक पर जवाब दो, इस अधिकारी को भी सस्पेंड करने का आदेश
03-Jan-2022 06:58 PM
By BADAL ROHAN
PATNA CITY: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां एक बार फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है। पटना सिटी व गुरुद्वारा परिसर में कोरोना के 23 मामले सामने आए हैं। बता दें कि गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में 502 लोगों का एंटीजन जांच की गई थी। जिसमें 23 पॉजिटिव पाए गए है।
इसमें तख्तश्री हरिमंदिर पटना साहिब में 42 लोगों की जांच में 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही गुरुद्वारा बाललीला में 14 लोगों की जांच में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वही कंगन घाट में 13 लोगों की कोरोना जांच हुई थी जिसमें दो लोग संक्रमित मिले हैं। एसडीओ मुकेश रंजन ने इस बात की जानकारी दी है। पटना सिटी में 23 लोग कोरोना संक्रमित मिले है जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना सिटी के गुरु के बाग पहुँचे थे. जहां उन्होंने गुरुगोविंद सिंह महाराज के 355 वें प्रकाश पर्व पर गुरु के बाग स्थित पटना साहिब भवन का उद्घाटन किया था। बता दें कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के जन्मोत्सव पर 7 से 9 जनवरी तक आयोजित 355वें प्रकाश पर्व को लेकर देश-विदेश से सिख श्रद्धालु आते हैं।
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पटना साहिब गुरुद्वारा में बैठक हुई जिसमें कई आवश्यक निर्णय लिए गये। कमेटी ने यह निर्णय लिया कि बाहर से आने वाले लोगों का 72 घंटे के भीतर का आरटीपीसीआर निगेटिव का रिपोर्ट जरूरी है। अगर जिनके पास आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट नहीं रहेगा उनका अनिवार्य रूप से एंटीजन टेस्ट किया जाएगा और पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें आइसोलेट कर आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा।
कोविड संक्रमण के प्रसार को देखते हुए नगर कीर्तन इस बार छोटे पैमाने पर करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में बच्चे शामिल नहीं होंगे तथा पूर्व में यह कार्यक्रम 7 घंटे का हुआ करता था जिसे 3 घंटे का ही कार्यक्रम रखा गया है। लंगर भी छोटे पैमाने पर किए जाएंगे। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए संगत की संख्या भी घटती जा रही है। पहले 12500 संगत द्वारा प्रकाश पर्व में शामिल होने हेतु निबंधन कराए गए थे जिसकी संख्या अब 5000 हो गई है।
प्रकाश पर्व के सफल सुचारू एवं शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा भी तैयारी लगातार जारी है। इसके तहत भीड़ प्रबंधन ,यातायात व्यवस्था कंट्रोल रूम पेयजल शौचालय साफ सफाई सैनिटाइजेशन सहित कई अन्य सुविधा प्रदान करने हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है। गुरुद्वारा एवं उसके आसपास प्रतिदिन साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। भीड़ प्रबंधन हेतु ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग तथा नियंत्रण कक्ष की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। प्रकाश पर्व में शामिल होने वाले लोगों की सुविधा हेतु पेयजल, प्रकाश, शौचालय तथा नदी के किनारे एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीम की तैनाती एवं उसकी पेट्रोलिंग सहित कई अन्य व्यवस्थाएं की गई है। बैठक में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था केके सिंह, अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार झा, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण सत्येंद्र चौधरी, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी प्रभात कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि मुंबई, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, एमपी, यूपी, रांची, बिहार समेत कई राज्यों में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दिया है। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पटना सिटी में भी कोरोना का विस्फोट हुआ है। पटना सिटी में 23 मामले मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

