गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
12-Mar-2021 03:47 PM
PATNA : रूपेश हत्याकांड के आरोपी रितुराज की पत्नी साक्षी की तरफ से पटना एसएसपी समेत कई अन्य पुलिस वालों के खिलाफ किए गए मुकदमे में आज साक्षी का बयान सीजेएम कोर्ट में दर्ज हो गया.
रूपेश सिंह हत्याकांड के आरोपी ऋतुराज की पत्नी साक्षी का बयान कोर्ट में दर्ज होने के बाद पटना एसएसपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. साक्षी सिन्हा ने पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा समेत कई थानेदारों के ऊपर कोर्ट में मुकदमा किया है. 2 मार्च को साक्षी का बयान कोर्ट में दर्ज किया गया था लेकिन इस बयान के दर्ज होने पर उसने संतोष नहीं जताया था. साक्षी के वकील सूर्य प्रकाश सिंह ने कहा था कि पीड़िता ने जो बयान कोर्ट में दिया, वह सही सही नहीं लिखा गया. इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ा था और अब एक बार फिर से पटना सीजेएम कोर्ट में साक्षी का बयान दर्ज किया गया है.
ऋतुराज की पत्नी साक्षी ने कोर्ट में जो बयान दिया है, उसे लेकर उनके वकील ने सूर्य प्रकाश सिंह का कहना है कि पटना एसएसपी ने साक्षी के साथ जिस तरह मारपीट की यह बात कोर्ट में दर्ज की गई. साथ ही साथ साक्षी के प्राइवेट पार्ट में डंडा घुसाने की भी बात भी एसएसपी ने कही थी. वह बयान भी आज कोर्ट में दर्ज किया गया है. कोर्ट में साक्षी का बयान दर्ज होने के बाद अब इस मामले में आरोपी बनाया गया है. उनका पक्ष लिया जाएगा.
आपको याद दिला दें कि सबसे पहले ऋतुराज की पत्नी साक्षी ने फर्स्ट बिहार के जरिए यह आरोप लगाया था कि पटना एसएसपी समेत कई थानेदारों ने उन्हें 2 दिन तक थाने में रखकर टॉर्चर किया. साक्षी का आरोप है कि पति रितुराज के सामने उसकी पिटाई की गई. = जबरदस्ती रूपेश सिंह हत्या का गुनाह कबूल करने के लिए रितुराज पर दबाव बनाया गया. इस मामले में शास्त्री नगर थाना अध्यक्ष रहे रामाशंकर सिंह के साथ-साथ अरुण कुमार राजेश्वर सिंह के ऊपर साक्षी के साथ मारपीट करने उसके प्राइवेट पार्ट को छूने का बयान पहले ही कोर्ट में दर्ज किया जा चुका है.