ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट बिहार में रिश्तों की उलझी कहानी: जीजा-साली के अफेयर ने बनाया नया पारिवारिक समीकरण, दीदी बोली- एडजस्ट कर लेंगे तो पति बोला एक्सचेंज करो

पटना में सवर्ण सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई बैठक, आरक्षण बढ़ाने की उठी मांग

पटना में सवर्ण सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई बैठक, आरक्षण बढ़ाने की उठी मांग

07-Aug-2022 08:18 PM

PATNA : राजधानी पटना स्थित IMA सभागार में रविवार को सवर्ण सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष भागवत शर्मा ने कहा कि सवर्ण सेना के लगातार संघर्षों की बदौलत आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों को जो आरक्षण मिला उसमें काफ़ी सुधार की जरुरत है। अभी जो 10% आरक्षण मिल रहा है वो लॉलीपॉप के समान है। इसे कम से कम 20% किया जाना चाहिए। इसके साथ ही गरीब सवर्णों को अन्य आरक्षित श्रेणी के समान अनेकों लाभ से वंचित किया जा रहा है उसे भी सरकार कप जल्द से जल्द लागू करना चाहिए। 


बैठक के दौरान सवर्ण सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कई मांगों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसमें EWS कोटि छात्रों-अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा में छूट, न्यूनतम अहर्ता अंक में छूट, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के शुल्क में छूट, विभिन्न वोकेशनल कोर्स जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल,एमबीए आदि के फीस को माफ़ कर गरीब सवर्णों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था, मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत BPSC PT पास करने पर 50 हजार एवं UPSC PT पास करने पर एक लाख की प्रोत्साहन राशि दी जाए।


इसके साथ ही शिक्षक पात्रता परीक्षा STET, CTET, BETET के परिणाम में EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को 5% की छूट दी जाए, सभी जिलों में EWS छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय (श्रीकृष्ण बाबू एवं अनुग्रह बाबू के नाम पर) बनाए जाएं, EWS वर्ग के छात्रों के उच्च शिक्षा के लिए प्रतिमाह पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के तर्ज प्रतिमाह 5 हजार छात्रवृत्ति दी जाए।


सवर्ण सेना के प्रदेश अध्यक्ष सानू सनगही ने घोषणा करते हुए कहा कि सवर्ण सेना इन मांगों के लिए बिहार के सभी जिलों में क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन चलाएगा एवं विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान पटना में विशाल प्रदर्शन करेगा। उन्होंने सरकार को तीन महीने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सरकार 3 महीनों के अंदर मांगें पूरी नहीं करती है तो आंदोलन तेज करेंगे और सभी सवर्ण जातियों को एकजुट कर सरकार के खिलाफ व्यापक वरोध-प्रदर्शन करेंगे। इसका असर 2024 के लोकसभा एवं 2025 के बिहार विधानसभा में भी देखने को मिलेगा। 


बैठक में प्रधान महासचिव अमित विक्रम, राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुलशन चौधरी, कौशल सिंह राजपूत सहित बिहार के सभी जिलों के प्रतिनिधि इस अवसर मौजूद थे। सभी ने सवर्ण सेना की मांगों का समर्थन करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।