ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

पटना में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं, रूपसपुर थाना क्षेत्र में 10 लाख की चोरी, खिड़की तोड़कर घुसे बदमाश, 01 जून को भी हुई थी भीषण चोरी

पटना में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं, रूपसपुर थाना क्षेत्र में 10 लाख की चोरी, खिड़की तोड़कर घुसे बदमाश, 01 जून को भी हुई थी भीषण चोरी

08-Jun-2024 10:13 PM

By First Bihar

PATNA: पटना के रूपसपुर थाना इलाके में चोरी की घटनाएं इन दिनों बढ गयी है। पुलिस इसे रोक पाने में नाकामयाब साबित हो रही है। अभी हाल ही में मानसरोवर रोड नंबर-9 में भीषण चोरी की घटना हुई थी जिसमें 9 लाख की संपत्ति चोर ले उड़े थे। अब एक बार फिर बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाकर 10 लाख की चोरी कर ली। खिड़की तोड़कर घुसे बदमाशों ने घरवालों को कमरे में बंद कर दिया फिर आलमीरा में रखे कैश समेत कीमती सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो गये। लगातार हो रही चोरी की घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं। 


घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के अर्पणा बैंक कॉलोनी रोड नंबर 16 की है। जहां 7 जून की देर रात बदमाश खिड़की तोड़कर घर में घुसे थे। उस समय घरवाले कमरे में सोये हुए थे। उनके कमरे को बाहर से बंदकर बदमाशों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। घरवालों को जब कुछ शोर सुनाई दी तब वो कमरे से बाहर निकलने लगे लेकिन दरवाजा बाहर से बंद होने के कारण वो नहीं निकल पाए। बाहर निकलने की कोशिश की तब चोर कहने लगा कि मरने का शौक है तो बोलो दरवाजा खोल देता हूं। चोरों की धमकी सुनकर घरवाले हक्के बक्के रह गये। अब चोर अगला कदम क्या उठाएगा इस बात को लेकर घरवाले परेशान हो गये। लेकिन घर के मालिक ने हिम्मत नहीं हारी वो किसी तरह वेंटिलेटर की तरफ से बाहर निकले और चोर-चोर चिल्लाने लगे। जिसके बाद चोर वहां से भाग गया। 


रात होने के कारण उसे लोग पकड़ नहीं पाए। घर के मालिक ने बताया कि इस घटना की सूचना डायल 112 को दी लेकिन घर पर आई पुलिस की टीम खानापूर्ति करके चली गयी। उन्होंने बताया कि चोरों ने कमरे का सामान तहस-नहस कर दिया। आलमीरा में पौने 5 लाख कैश, कीमती जेवरात, लैपटॉप और घड़ी की चोरी हुई है। सुबह होने पर स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी गयी। जिसके बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। सीसीटीवी फूटेज में 4 चोर बाउंड्री के सहारे घर में घुसते नजर आया है। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर दो संदिग्धों को लोगों ने पकड़ा और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया है। 


पीड़ित ने बताया कि रूपसपुर थाना क्षेत्र में यह इलाका आता है जहां पुलिस की गश्ती नहीं होने का यह परिणाम है कि आए दिन इस इलाके में भीषण चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। लोगों ने बताया कि इलाके में खाली जमीन है वहां शाम होते ही गंजेरियों, स्मैंकियरों और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। ऐसा लगता है कि पुलिस को भी इन बदमाशों का डर है। जिन दो युवकों को लोगों ने पकड़ा है उसमें संतोष और सुजीत नाम का शख्स शामिल है। संतोष ने बताया कि जिस समय चोरी हो रही थी उस समय वो मकान के नीचे खड़ा था। उसने यह भी कहा कि सुजीत ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जबकि रूपसपुर थाने के थानेदार रणविजय कुमार ने मामले की जांच की बात कही है। कहा कि चोरी का मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित ने आवेदन थाने में दिया है। इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। 


बता दें कि एक सप्ताह पहले 1 जून को पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के बिरला ओपेन माइंड के पास मानसरोवर रोड नंबर 9 में स्थित एक मकान के दो फ्लैट में भीषण चोरी की घटना हुई थी। पीड़ित बेकरी संचालक अमन विद्यार्थी के घर में भी बाथरूम का खिड़की तोड़कर चोर घुसे और 9 लाख की चोरी कर ली थी। जिसमें  1 लाख 80 हजार रुपये कैश और 7 लाख का गहना लेकर चोर भागे थे। चोरी 01 जून को दोपहर में की गयी थी जब अमन वोट देने के लिए मतदान केंद्र पर गये हुए थे और उनकी पत्नी मायके गई हुई थी। मकान मालिक और दूसरा रेंटर भी नहीं था। पूरा मकान खाली था। मकान में तीन फ्लैट है।  मतदान करने के बाद जब अमन जब पत्नी के साथ बाइक से घर पर आए तो देखा कि मेन दरवाजा पर ताला लटका हुआ है लेकिन गेट अंदर से बंद है। 


जब अंदर झांककर देखा तो ग्राउंड फ्लोर का दरवाजा टूटा हुआ था और पीड़ित अमन के कमरे में आलमीरा से 1 लाख 80 हजार रुपए कैश, 7 लाख के कीमती सोने के गहने, शादी का बर्तन सब चोर अपने साथ ले गये। आलमीरा में कुछ नहीं बचा। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी लेकिन अभी तक ना तो कैश की बरामदगी हुई और ना ही स्वर्णाभूषण और कांसे के बर्तन की बरामदगी हो पाई। यहां तक की अपराधी भी नहीं पकड़े गये हैं। दिन पर दिन रूपसपुर थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना से इलाके के लोग भी दहशत में हैं।