Katihar News: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने किया सनातनी राजनीति का शंखनाद, सभी विधानसभा सीटों पर गौ भक्तों को उतारने का ऐलान Ara News: 23 सितंबर को अम्बा डांडिया नाइट का भव्य आयोजन, लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव और मशहूर कार्टूनिस्ट पवन टून समेत कई सेलिब्रिटी होंगे शामिल Ara News: 23 सितंबर को अम्बा डांडिया नाइट का भव्य आयोजन, लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव और मशहूर कार्टूनिस्ट पवन टून समेत कई सेलिब्रिटी होंगे शामिल Bhojpur News: भोजपुर के युवाओं को मिला तोहफ़ा, अजय सिंह ने उपलब्ध कराईं प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें Bhojpur News: भोजपुर के युवाओं को मिला तोहफ़ा, अजय सिंह ने उपलब्ध कराईं प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें Araria News: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के सामने स्थानीय विधायक का लोगों ने किया जमकर विरोध, मारपीट में कई लोग घायल Araria News: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के सामने स्थानीय विधायक का लोगों ने किया जमकर विरोध, मारपीट में कई लोग घायल Purnea News: पूर्णिया में मूर्ति तोड़फोड़ के बाद बवाल, भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, कई जवान घायल Araria News: अररिया में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य नेताओं ने भरी हुंकार Araria News: अररिया में NDA का कार्यकर्ता सम्मेलन, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य नेताओं ने भरी हुंकार
09-Jan-2021 02:40 PM
PATNA : बर्ड फ्लू के दहशत ने राजधानी पटना में हजारों चिकन दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है. चिकन खाने के शौक़ीन लोगों में बर्ड फ्लू का डर है. वे चिकन खाना कम कर दिए हैं या फिर बंद ही कर दिए हैं. पटना में मरा हुआ कौवा और उल्लू मिलने से लोगों में हड़कंप की स्थिति है. चिकन की बिक्री लगभग 40-50% कम हो गई है. जिसके कारण दाम भी अब बहुत कम हो गया है.
पटना में इन दिनों चिकन खरीददार बहुत कम दिख रहे हैं. मुर्गा की दूकान पर बहुत कम लोग दिख रहे हैं. हालांकि मटन और मछली की दूकान पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. बर्ड फ्लू के दस्तक देने की आशंका को लेकर लोग काफी डरे हुए हैं. राजधानी पटना में एक दिन में चिकन की बिक्री 40 प्रतिशत तक गिर गई है. जबकि मुजफ्फरपुर में 70 मुर्गियों के मृत पाए जाने की वजह से बिक्री कम होने का असर कीमतों पर भी पड़ा है.
राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में ब्रायलर चिकन के दाम प्रति किलो 160 से 180 रुपए प्रति किलो थे जो घट कर 120 से 130 रुपए किलो हो गए हैं. एक दुकान से रोज जहां औसतन 70 से 80 मुर्गे की बिक्री होती थी, वहां अब 45 से 50 मुर्गे ही बिक रहे हैं. इसके साथ ही अंडों की कीमतों में भी गिरावट होने की संभावना है.
शुक्रवार को पटना के राजीव नगर के पास एक मरा हुआ उल्लू मिलने से हड़कंप मच गया. हम आपको बता दें कि इसके एक दिन पहले बिहार वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन के कैंपस में मरा हुआ कौवा भी मिला था. पक्षियों की मौत से स्थानीय नागरिकों को दूसरे कई प्रदेशों में फैले बर्ड फ्लू की आशंका डराने लगी है.
जिला पशुपालन अधिकारी डा.एम.ए.शब्बर राजीवनगर क्षेत्र में मृत उल्लू के पाए जाने की पुष्टि करते हुए इसके बर्ड फ्लू का मामला होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया यह बर्ड फ्लू का मामला नहीं लग रहा है. हममे नमूने इक्ट्ठा किए हैं जिन्हें विस्तृत जांच के लिए वायरोलॉजी भेजा जाएगा.
पटना में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई कन्फर्म केस नहीं मिला है. इस बीच पटना चिड़ियाघर ने पक्षियों में संक्रमण रोकने के मकसद से चिड़ियाघर में कई सुरक्षा उपायों को लागू कर दिया है. पटना चिड़ियाघर के निदेशक अमित कुमार ने कहा कि 20 जनवरी के बाद 26 अलग-अलग प्रजातियों के पक्षियों के नूमने कोलकाता के पक्षी अनुसंधान केंद्र भेजे जाएंगे. इसके लिए मेडिकल टीम स्वॉब, मिट्टी और मल के नमूने इक्ट्ठा कर रही है.