भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं
27-Dec-2021 04:11 PM
DESK : बिहार के खगड़िया जिला स्थित चौथम प्रखंड के दो नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में मिली जीत के बाद ये नवनिर्वाचित सदस्य नेपाल में शराब पार्टी कर रहे थें. आपको बता दें कि 29 दिसंबर को इनकी शपथ ग्रहण है और ये उसी दिन शराब नहीं पीने की शपथ लेने वाले हैं. लेकिन शपथ ग्रहण से पहले इन दोनों ने जमकर शरण पार्टी किया है और मिली जानकारी के मुताबिक अपने साथ करीब आधा दर्जन लोगों को इन दोनों ने शराब पिलाई भी है.
किसी ने मौज मस्ती वाला इस वीडियो को बनाकर वायरल कर दिया है. यह मामला जब खगड़िया एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने चौथम पुलिस को दोनों पंचायत सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया है. बताया जा रहा है कि चौथम के एक प्रमुख पद के दावेदार आधा दर्जन पंचायत समिति सदस्य को लेकर नेपाल में मौज मस्ती के लिए गए थे. मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो नेपाल के ही एक होटल का है. दरअसल प्रखंड प्रमुख के चयन के लिए नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य को वोट करना होता है. इसलिए प्रमुख पद के दावेदार पंचायत समिति सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए उनकी खूब खातिरदारी करते हैं.
इस वायरल वीडियो को लेकर लोगों का कहना है कि दोनों जिस तरह से शराब पी रहे हैं और नशे में डांस कर रहे हैं, उससे समझा जा सकता है कि ये जनप्रतिनिधि कैसे समाज को सुधारेंगे. वहीं प्रभारी एसपी ने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच के बाद एफआईआर का आदेश दिए गए हैं. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.