India-Pakistan Tension: टेरिटोरियल आर्मी को लेकर रक्षा मंत्रालय ने जारी किया आदेश, जरूरत पड़ी तो जंग के मैदान में जाएंगे लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी? India-Pakistan Tension: टेरिटोरियल आर्मी को लेकर रक्षा मंत्रालय ने जारी किया आदेश, जरूरत पड़ी तो जंग के मैदान में जाएंगे लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी? Bihar Crime News: बिहार में ATM कैश वैन से 70 लाख की चोरी, पलक झपकते ही पैसे उड़ा ले गए शातिर Bihar Crime News: बिहार में ATM कैश वैन से 70 लाख की चोरी, पलक झपकते ही पैसे उड़ा ले गए शातिर India-Pakistan Tension: सीमा पर पाक आर्मी की तरफ से भीषण गोलीबारी, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब; अमृतसर-पठानकोट-जम्मू में ब्लैकआउट India-Pakistan Tension: सीमा पर पाक आर्मी की तरफ से भीषण गोलीबारी, भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब; अमृतसर-पठानकोट-जम्मू में ब्लैकआउट Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार का बेगूसराय दौरा, मुख्यमंत्री ने करोड़ों की योजनाओं की दी सौगात Bihar News: VTR के जंगलों में लगी भीषण आग, वन्यजीवों की जान पर मंडराया खतरा Bihar News: बिहार में भीषण सड़क हादसा, चार साल के मासूम की मौत, पांच लोग घायल Bihar Crime News: बिहार में यूरिया लदे ट्रक को ले भागे बदमाश, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात
05-Apr-2023 06:12 PM
By First Bihar
PATNA: AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का एजेंट कहने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार को ओवैसी ने जवाब दिया है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-बीजेपी के साथ हमेशा रहकर मलाई खायी नीतीश कुमार ने औऱ अब हमें ही एजेंट करार दे रहे हैं. ओवेसी ने कहा-नीतीश में दम है तो मेरे सवालों का जवाब दें, अपने भतीजे को लेकर उन जगहों पर जाइये जहां दंगा हुआ है।
मलाई खायें आप, एजेंट हो गये हम
ओवैसी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में दंगों को लेकर हमने नीतीश कुमार से बाजिव सवाल पूछा था. आखिरकार पुलिस ने क्यों नहीं दंगों को रोका. क्यों नहीं नीतीश कुमार अपने भतीजे के साथ उन जगहों पर गये जहां दंगा हुआ है. लेकिन मेरे सवालों का जवाब देने के बजाय नीतीश कुमार वही पुराना कैसेट दुहरा रहे हैं कि हम एजेंट हैं. ओवैसी ने कहा-2002 में जब गुजरात में दंगा हुआ तो नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे. नीतीश कुमार केंद्र की बीजेपी सरकार में रेल मंत्री थे. नीतीश कुमार हमेशा बीजेपी के साथ रहे. वे बीजेपी के साथ जाकर बिहार के मुख्यमंत्री बने. नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनायी.
खजूर खाना छोड़कर बिहारशरीफ जाइये
ओवैसी ने कहा कि जिसने बिहार में भाजपा की जडे मजबूत की वो ही हम पर इल्जाम लगा रहा है कि हम एजेंट हैं. नीतीश कुमार लगता है कि नोटरी एजेंट हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-हमने बाजिव सवाल उठाया था. आपमें दम है तो मेरे सवालों का जवाब दीजिये. आप अपने भतीजे को लेकर जाइये न. आप जाइये जहां मदरसा क्षतिग्रस्त हुआ है वहां मुआवजे का एलान कीजिये. दंगा रोक पाने में जो पुलिस के अधिकारी अक्षम साबित हुए उसे सस्पेंड करिये. बजाय ये सब करने के आप इफ्तार में खजूर खा रहे हैं.
बता दें कि बुधवार की सुबह की नीतीश कुमार ने बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर बीजेपी और ओवैसी पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बिना ही उन पर जमकर हमला बोला. सीएम नीतीश ने कहा कि दो लोग हैं, जिसमें से एक राज कर रहा है और दूसरा उसका एजेंट है. ये लोग सब इधर-उधर करने का काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि एक साजिश के तहत दोनों जगहों पर दंगा करवाया गया. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. अचानक से वहां ऐसा क्यों हुआ, इसका जल्द ही सच सामने आएगा.
नीतीश ने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर बिहार का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. इसकी जांच हो रही है और सब सामने आ जाएगा. नीतीश ने गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिए बिना कहा एक जगह जिनको जाना था वहां जान-बूझकरगड़बड़ करवाया गया. ।यह सब साजिश के तहत हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों ही जिलों पर उनकी नजर है. अधिकारी जांच कर रहे हैं। हालात काबू में हैं और घर-घर जाकर चेकिंग की जा रही है. जल्द ही उपद्रवियों और दंगाइयों की साजिश सामने आ जायेगी.