Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत
05-Jun-2024 01:46 PM
By First Bihar
PATNA: लोकसभा चुनाव के बाद बिहार का सियासी पारा एक बार फिर से बढ़ गया है। दिल्ली में एनडीए की बैठक से ठीक पहले नीतीश-तेजस्वी की नई तस्वीर ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। नीतीश-तेजस्वी की जो पहली तस्वीर सामने आई थी, उसमें दोनों आगे-पीछे की सीट पर बैठे नजर आए थे लेकिन दोनों के दिल्ली लैंड करने से पहले फ्लाइट की जो तस्वीर आई है, उससे सियासत में चल रही तमाम तरह की कयासों को बल मिल गया है।
दरअसल, चुनावी नतीजे आने के बाद से ही नीतीश कुमार के एक बार फिर पाला बदलकर इंडी गठबंधन के साथ जाने की चर्चा हो रही है। दिल्ली में आज दोनों गठबंधन की बड़ी बैठक बुलाई गई है। जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के तमाम नेता दिल्ली पहुंचे हैं। उधर, तेजस्वी यादव समेत बिहार के अन्य विपक्षी दलों के नेता भी दिल्ली रवाना हो गए हैं।
इस बीच एक तस्वीर सामने आई कि फ्लाइट में सीएम नीतीश औऱ तेजस्वी आगे पीछे की सीट पर बैठे नजर आए। दोनों के दिल्ली लैंड करने के साथ ही एक और तस्वीर सामने आई, जिसमें तेजस्वी ने सीट बदल ली और वह नीतीश कुमार के ठीक बगल में बैठे दिखे। कहा जा रहा है कि फ्लाइट में जिस सीट पर तेजस्वी बैठे नजर आए उस सीट पर पहले कोई लड़की सफर कर रही थी लेकिन बाद में तेजस्वी ने सीट चेंज कर लिया। फ्लाइट में दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद मीडिया ने जब सीएम नीतीश से सवाल पूछा कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ जा रही है या इंडिया के साथ जाएंगे, इसपर नीतीश ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया औऱ सिर्फ इतना कहा कि सरकार तो बनेगी ही लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह एनडीए में रहेंगे या इंडिया की तरफ जा रहे हैं। नीतीश कुमार के कुछ भी स्पष्ट नहीं बोलने पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
इसी बीच नीतीश तेजस्वी की साथ वाली तस्वीर सामने आने के बाद बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है और तमाम कयासों को और भी बल मिल गया है। यह भी कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार इन तस्वीरों के जरिए बीजेपी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उधर, नीतीश कुमार खुद तो कुछ नहीं कह रहे हैं लेकिन उनकी पार्टी के नेता एक बार फिर उन्हें पीएम मटेरियल बता रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें आगे बढ़कर देश को संभालना चाहिए।