BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा पटना में बिना नंबर की थार से विदेशी हथियार बरामद, अपराधियों की साजिश नाकाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! Bihar Land Survey: बिहार में जमीन के ‘बदलैन’ को सरकार ने दी कानूनी मान्यता, जल्द शुरू होगा सर्वे Bihar News: बिहार में इस रेलखंड पर बिछेगी 53 किलोमीटर रेलवे लाइन, सर्वे का काम हुआ पूरा Bihar Politics: ‘पूरा विश्व देख रहा भारत के 56 इंच का सीना’ ऑपरेशन सिंदूर पर बोले युवा चेतना प्रमुख रोहित सिंह Bihar Politics: पूर्णिया में होने वाली VIP की बैठक की तैयारियां तेज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने की समीक्षा
05-Feb-2023 08:08 PM
By First Bihar
MOTIHARI: राजद की नोटिस की परवाह किये बगैर विधायक औऱ पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला. सुधाकर सिंह ने कहा-नीतीश कुमार खुद सबसे बड़े झांसेबाज हैं. बिहार के लोगों को नारा दे रहे थे कि झांसे में नहीं आयेंगे औऱ नीतीश को जितायेंगे. खुद झांसा देने वाला लोगों को झांसे में नहीं फंसने की सलाह दे रहा था।
मोतिहारी में किसान पंचायत लगायी
सुधाकर सिंह ने पूर्वी चंपारण यानि मोतिहारी जिले के ढाका में किसान पंचायत लगायी. वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश ने बिहार को ऐसे गर्त में ढ़केल दिया है जिसे निकाल पाना बहुत मुश्किल होगा. पूरे बिहार में सिर्फ लूट हो रही है. बिहार भ्रष्टाचार के नीतीश मॉडल के चंगुल में फंस गया है. लूट ऐसे हो रही है जिसे पकड़ पाना संभव नहीं है. नीतीश ने सत्ता के संरक्षण में बिहार में भ्रष्टाचार का ऐसा नेटवर्क खड़ा किया है कि उसे तोड़ पाना असंभव होगा. सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में जो जिनता ऊंचे पद पर है वह उतना ज्यादा अन्याय कर रहा है।
पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि कौन नहीं जानता कि बिहार में लूट हो रही है. किसानों को मिलने वाली सब्सिडी से लेकर खाद-बीज में लूट ही लूट है. लेकिन इसे कोई नहीं पकड़ सकता. पैसा ऐसे बंटता है कि इस लूट को पकड़ पाना असंभव हो जाता है. यही भ्रष्टाचार का नीतीश मॉडल है. किसानों के लिए कृषि रोड मैप बनाकर अरबों रूपये खर्च किये जा रहे हैं लेकिन उसमें भी सिर्फ लूट हो रही है. नतीजा ये है कि किसानों की उपज बढ़ने के बजाय घट गयी।
बीजेपी की नीति पर चल रहे नीतीश
सुधाकर सिंह ने कहा कि केंद्र में बैठी सरकार ने किसानों के खिलाफ कानून बनाया था. किसानों का आंदोलन हुआ तो सरकार को कानून वापस लेना पड़ा. लेकिन बिहार में वही कानून चल रहा है. बिहार सरकार ने किसान विरोधी कानून नहीं बदला. जाहिर है नीतीश कुमार बीजेपी के एजेंडे पर चल रहे हैं. वे बीजेपी से लड़ने का ढोंग कर रहे हैं।
नीतीश सबसे बड़े झांसेबाज
सुधाकर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार लोगों को सिर्फ झांसा दे रहे हैं. मजेदार बात ये है कि झांसा देने वाला ही लोगों को ये भी कह रहा है कि झांसे में नहीं आना है. पिछले चुनाव में नीतीश कुमार ने नारा दिया था कि झांसे में नहीं आयेंगे और नीतीश को जितायेंगे. नीतीश कुमार से बडा झांसेबाज कौन है. नीतीश कुमार बिहार को जिस गर्त में ढ़केल चुके हैं उससे बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो गया. अब अगर नीतीश बिहार की भलाई चाहते हैं को कुर्सी छोड़ दें।