गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
06-Apr-2021 08:51 PM
PATNA : बिहार में पलटीमार सियासत का फिर बेजोड़ नमूना देखने को मिला. बिहार विधानसभा के पिछले चुनाव में नीतीश कुमार को जेल भिजवा देने के नारे पर चुनाव जीतने वाले लोक जनशक्ति पार्टी के विधायक आज नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल हो गये. मजेदार बात सुनिये. जेडीयू में शामिल होते ही विधायक राज कुमार सिंह बोले-नीतीश कुमार तो शुरू से मेरे आदर्श थे. इसलिए आज जेडीयू में शामिल हो गया हूं.
दरअसल बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी के एकमात्र विधायक राज कुमार सिंह ने जेडीयू का दामन थाम लिया. उन्होंने विधानसभा में अपनी पार्टी का विलय ही जेडीयू में करा दिया. विधानसभा अध्यक्ष की ओर से निकाली गयी अधिसूचना के मुताबिक राज कुमार सिंह ने 5 अप्रैल को ये जानकारी दी थी कि वे अपनी पार्टी का विलय जेडीयू में करना चाहते हैं. 6 अप्रैल को इसकी मंजूरी दे दी गयी और राजकुमार सिंह जेडीयू के विधायक बन गये.
शाम में नीतीश से मिलने पहुंचे
जेडीयू में शामिल होने की रस्म अदायगी के बाद राज कुमार सिंह शाम में नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे. वहां सांसद ललन सिंह से लेकर मंत्री विजय चौधरी औऱ अशोक चौधरी मौजूद थे. नीतीश कुमार ने उन्हें जेडीयू की सदस्यता दिलायी औऱ फिर जब राज कुमार सिंह बाहर निकले तो मीडिया से बोले “मैं भले ही लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन नीतीश कुमार मेरे शुरू से आदर्श थे. चिराग पासवान से मेरा बहुत वास्ता नहीं रहा. मैं शुरू से एनडीए में था औऱ आज एनडीए के प्रमुख दल जेडीयू में शामिल हो गया हूं. नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार का विकास करूंगा.”
चुनाव में नीतीश को जेल भिजवाने का दिया था नारा
दिलचस्प बात ये है कि विधानसभा चुनाव में राज कुमार सिंह का प्रचार करने गये चिराग पासवान ने उनके क्षेत्र में ये नारा दिया था कि अगर लोजपा की सरकार बनी तो वे नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भिजवायेंगे. राज कुमार सिंह भी जेडीयू के भ्रष्टाचार से लोगों को मुक्त कराने का दावा करके लोगों से वोट मांगा था. आज राज कुमार सिंह ने कहा कि चिराग पासवान तो जेडीयू को हराने के लिए चुनाव लड़ रहे थे. वे अपनी बदौलत चुनाव जीत कर आये हैं.
पहले से ही संपर्क में थे राजकुमार सिंह
दरअसल विधानसभा चुनाव के बाद से ही राजकुमार सिंह जेडीयू के संपर्क में थे. वे जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी से लगातार मिल रहे थे. नीतीश कुमार से भी मिल आये थे. हालांकि मीडिया जब भी ये पूछती कि जेडीयू में कब शामिल होंगे, वे सवाल को टाल जा रहे थे. राज कुमार सिंह ने बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार महेश्वर हजारी को वोट दिया था. पार्टी लाइन से अलग जा कर उन्होंने जेडीयू का समर्थन किया था. इसके बाद लोजपा ने उन्हें नोटिस जारी कर पूछा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाये.
विधायक का मासूम कारण
बेगूसराय के मटिहानी से विधायक राज कुमार सिंह ने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष के पद के चुनाव में पार्टी की ओर से कोई दिशा निर्देश नहीं आया था. लेकिन चूंकि स्पीकर पद के लिए हुए चुनाव में पार्टी ने उन्हें बीजेपी के विजय कुमार सिन्हा का समर्थन करने को कहा था. इसलिए उपाध्यक्ष के चुनाव में उन्होंने जेडीयू को वोट दे दिया. राज कुमार सिंह कह रहे हैं कि इसके लिए उन्हें पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. इससे वे आहत हुए औऱ इसलिए पार्टी छोड़ने का फैसला ले लिया.
जेडीयू से हो गयी है डीलिंग
जानकार सूत्रों की मानें तो राज कुमार सिंह की जेडीयू से डीलिंग हो गयी है. उन्हें मंत्री का दर्जा देने का ऑफर दिया गया है. हालांकि इससे पहले हुए मंत्रिमंडल के विस्तार के समय भी उनके जेडीयू में जाने की चर्चा थी. लेकिन तब मंत्री पद को लेकर बात नहीं बनने के कारण मामला टल गया था.