ब्रेकिंग न्यूज़

Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी किशनगंज की जनता से बोले प्रशांत किशोर, कहा..आपके वोट से राजा बनता है, लेकिन बच्चे अनपढ़ रह जाते हैं Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर Bihar News: तालाब में डूबने से तीन साल के मासूम की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

नीतीश कुमार के बैठक में शामिल होने से पहले JDU नेता ने PM मोदी से कर दी बड़ी डिमांड, शर्त नहीं मानने पर हो सकता है खेल

नीतीश कुमार के बैठक में शामिल होने से पहले JDU नेता ने PM मोदी से कर दी बड़ी डिमांड, शर्त नहीं मानने पर हो सकता है खेल

05-Jun-2024 01:10 PM

By VISHWAJIT ANAND

PATNA : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय देश भर की राजनीति में किंग मेकर की भूमिका हैं। चाहे विपक्षी गठबंधन हो या एनडीए गठबंधन दोनों की नजर नीतीश कुमार पर बनी हुई है। ऐसे में नीतीश कुमार भी आज दिल्ली पहुंच गए हैं। लेकिन, देखने वाले बात यह थी की जिस विमान से नीतीश कुमार दिल्ली पहंचे उसी विमान में तेजस्वी यादव भी सवार थे और दोनों अगल -बगल में बैठे हुए थे। इसी कड़ी में अब एक जदयू के एक बड़े नेता ने बड़ा बयान दिया है। 


दरअसल, जदयू के प्रवक्ता और पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने दिल्ली में एनडीए की बैठक से पहले बड़ी डिमांड रखी है। हालांकि, वैसे तो यह मांग पुरानी है, लेकिन समय के अनुसार यह मांग काफी असरदार और सियासी उथल-पुथल के बीच यह कारगर भी नजर आ रही है। जदयू नेता ने कहा है कि नई सरकार के गठन के बाद बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा मिलना चाहिए। 


ऐसे में उनकी यह मांग अपने आप में एक बड़ा संदेश दे रही है। क्योंकि, यही बात बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना होने से पहले पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कही थी। तेजस्वी ने कहा था कि, इस देश में सरकार चाहे किसी की भी बनें मेरी मांग यही है कि बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा मिले। 


उधर, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने NDA में नीतीश कुमार के रहने को लेकर उठ रहे सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हमलोगों के यहां सच्चाई पहुंचती है कोई चर्चा नही। हमलोगों से किसी विपक्षी नेता ने संपर्क नहीं किया। जिसने हमें संपर्क किया उसके लिए नीतीश जी वहां गए हैं। उध्दव ठाकरे के द्वारा नीतीश से बात करने को किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, देश में कोई भी किसी से भी बात करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन हमलोग NDA के साथ इन्टैक्ट है। ये हमारे नेतृत्व की खासियत है कि हमलोगों जहां भी रहे अपने असूलों से समझौता नही करते।  सबकी ख्वाईस होती है कि हमलोग उनके साथ रहूँ। लेकिन, हमलोग NDA में हैं और 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA चुनाव लड़ेंगे। 


इसके आगे उन्होंने कहा कि हमलोगों का NDA में जाना जनता को पसंद आया है। जनता ने हमलोगों के फैसले का सही होने का मुहर लगा दिया है। बिहार की जनता में नीतीश कुमार की विश्वनीयता अभी भी बरकरार है। सबसे बड़ी बात है कि आज भी बिहार की जनता नीतीश कुमार के विकास कार्य को सही मानती है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश भर में पीएम मोदी की लोकप्रियता तो है हीं साथ हीं साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम का भी बहुत बड़ा असर है। इस बार के चुनाव में कहीं भी कोई एंटी इनकंबेंसी नही देखने को मिली। यह 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए भी बहुत शुभ संकेत है। 2024 के नतीजे ने 2025 का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। बिहार में आने वाले समय में NDA का भविष्य उज्जवल है।