Bihar Election 2025 : 'अब बदलाव का समय, बनाना होगा नया बिहार...', बोले मुकेश सहनी - कुर्सी की लालच में बिहार को भूल गए नीतीश कुमार Bihar Election 2025 : अमित शाह की नालंदा रैली से पहले यह इलाका बना ‘नो-फ्लाई जोन’, यह शहर बना ‘रेड जोन’ Bihar News: 12 साल पुरानी फाइलें बंद...अधिकारियों को मिली राहत, बिहार सरकार ने एक झटके में 17 अफसरों को दे दी क्लीनचिट BIHAR NEWS : पश्चिम चंपारण में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, बगहा क्षेत्र में छाया मातम Bihar Police : PMCH से इलाज के दौरान कैदी फरार, बाथरूम की खिड़की तोड़कर दिया पुलिस को चकमा; मची अफरातफरी मुख्यमंत्री की वैकेंसी ! नीतीश कुमार को फिर से CM की कुर्सी मिलेगी ? दरभंगा में 'अमित शाह' ने कर दिया क्लियर...जानें Bihar News: बिहार में सेमीकंडक्टर क्लस्टर और डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का होगा निर्माण, लाखों युवाओं को मिलेगा रोजगार Asaram News : जेल से बाहर आएंगे आसाराम, हाईकोर्ट से मिली मंजूरी; जानें किस ग्राउंड पर मिली राहत BIHAR NEWS : मातम में बदली शोक यात्रा, अंतिम संस्कार से लौटते समय ट्रैक्टर पलटा; एक की मौत, पांच बच्चे घायल Bihar crime : असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसों को फूंका, लाखों का नुकसान; मचा हडकंप
 
                     
                            24-Feb-2020 08:48 PM
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव सामने है और सदन में आज ऐतिहासिक नजारा देखन को मिला. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन की शुरूआत में अपना भाषण उर्दू में पढ़ा. उर्दू में भाषण से नाराज होकर बीजेपी के विधायक ने कह दिया-लाहौल विला कुवत. इसके बाद सदन में हंगामा खड़ा हो गया.
मुस्कुरा रहे थे नीतीश, शांत बैठे रहे सुशील मोदी
बिहार विधानसभा का ये पहला वाकया था जब सदन की शुरूआत में विधानसभा अध्यक्ष ने अपना भाषण उर्दू में दिया हो. सदन में गुलाम सरवर से लेकर मो. हिदायतुल्ला खान जैसे उर्दू के जानकार नेता स्पीकर की कुर्सी पर बैठ चुके हैं. लेकिन पहली दफे किसी अध्यक्ष ने उर्दू में अपना भाषण दिया. सदन की कार्यवाही शुरू कराने आये विजय कुमार चौधरी पहले से तैयारी कर के आये थे. उन्होंने जब उर्दू में लिखा गया भाषण पढ़ना शुरू किया तो ढ़ेर सारे विधायक हैरान रह गये.
इस बीच सदन में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंद-मंद मुस्कुरा रहे थे. बगल में बैठे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी शांत बैठे रहे. शायद उन्हें भी उम्मीद नहीं थी कि ऐसा होने जा रहा है. सबसे ज्यादा हैरानी में बीजेपी के विधायक थे जो बैठे तो सत्ता पक्ष के बेंच पर थे लेकिन स्पीकर के उर्दू वाले भाषण की जिन्हें कोई खबर नहीं थी.
बीजेपी विधायक ने कहा-लाहौल विला कुवत
विधानसभा अध्यक्ष के उर्दू में भाषण के दौरान ही बीजेपी विधायकों की ओर से आवाज आयी-लाहौल विला कुवत. हम आपको बता दें कि लाहौल विला कुवत का अर्थ क्या होता है. अरबी के जानकारों के मुताबिक लाहौल विला कुवत का इस्तेमाल उस वक्त होता है जब कोई काम बिगड़ जाये, अच्छी भली बात बिगड़ जाये या शैतानी काम हो जाये या फिर बेशर्मी की हदें टूट जाये.
बीजेपी पक्ष से लाहौल विला कुवत की आवाज आते ही विपक्षी बेंच पर बैठे विधायकों ने हंगामा कर दिया. कांग्रेस के शकील अहमद खान, माले के महबूब आलम समेत कई विधायकों ने हंगामा कर दिया. वे बीजेपी विधायक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. लेकिन विधानसभा अध्यक्ष अपनी बात कहते रहे. उनके भाषण के ठीक बाद राज्यपाल का अभिभाषण होना था. हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष अपना भाषण समाप्त कर राज्यपाल का स्वागत करने निकल गये.
किसने कहा-लाहौल विला कुवत
उधर विपक्षी विधायकों ने बीजेपी के संजय सरावगी पर लाहौल विला कुवत बोलने का आरोप लगाया. लेकिन संजय सरावगी का कहना था कि उनके पीछे से किसी ने ये बोला है. विधानसभा में कैमरे लगे थे लेकिन उनका फोकस विधानसभा अध्यक्ष पर था. लिहाजा कैमरे में भी ये कैद नहीं हो पाया कि किसने क्या कहा.
नीतीश को मुसलमान वोटरों की चिंता
विधानसभा अध्यक्ष के आज के भाषण को नीतीश के मुस्लिम प्रेम से जोड़ कर देखा जा रहा है. सियासी जानकारों के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष ने अपना भाषण बगैर मुख्यमंत्री की सलाह से नहीं दिया होगा. बिहार में विधानसभा चुनाव सामने है और नीतीश कुमार को मुस्लिम वोटरों की खासी चिंता है. कल ही दरभंगा में उन्होंने एलान किया था कि उनके रहते कोई मुसलमानों का कुछ बिगाड़ नहीं सकता. उन्होंने बिहार में NRC लागू नहीं होने देने का भी एलान किया.