ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े

नीतीश के गृह जिले में तेजस्वी के नेता की दबंगई, मजदूरी मांगने पर पुरे परिवार को पीटा और चलाई गोलियां

नीतीश के गृह जिले में तेजस्वी के नेता की दबंगई, मजदूरी मांगने पर पुरे परिवार को पीटा और चलाई गोलियां

19-Jun-2023 11:11 AM

By RAJKUMAR

NALANDA : बिहार में यह अक्सर सुनने को मिलता है कि लोग अपनी रसूख दिखाने के लिए सरेआम हथियार का उपयोग करते हैं। हालांकि, बिना कोई ठोस वजह इसके उपयोग पर सख्त मनाही। लेकिन, इसके बाद ही लोगों द्वारा नियमों का उलंघन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से निकल कर सामने आया है। यहां एक मजदूर द्वारा अपनी मजदूरी मांगने पर पूर्व वार्ड पार्षद द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई। इतना ही नहीं इस दौरान फायरिंग भी की गई, जिसमें दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। 


दरअसल,बिहारशरीफ के गढ़पर मोहल्ले में पूर्व वार्ड पार्षद की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां एक मजदूर  ने आरोप लगाया है कि, वह पूर्व वार्ड पार्षद दिवाकर सिंह के यहां काम करता था और अब मजदूरी देने का समय आया और उनसे पूर्व वार्ड पार्षद पैसा मांगा तो पहले तो मजदूर के पूरे परिवार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया और बाद में गोली चलाई जिसका छीटा दो बच्चों को लग गया। जिसे इलाज के लिए बिहार से सदर अस्पताल लाया गया है।


वहीं, संतोष कुमार ने बताया कि पूर्व वार्ड पार्षद सह राजद नेता के यहाँ गौ पालक के रूप में काम करता है और इसके अलावा घर का भी सारा काम करता है। इस दौरान इसका 20 हजार बकाया हो गया था। जिसे मांगने के बाद पहले तो मजदूर घर में ताला मार दिया गया। इसको लेकर जा वह जब पूछने गए तो इसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। इसी दौरान बीच-बचाव करने के लिए पूरा परिवार पहुंचा तो परिवार के साथ हुई मारपीट की घटना को अंजाम दिया और डराने के उद्देश्य जमीन पर दौरान गोली चलाई। जिससे दो बालक को गोली का छीटा लगा है। 


इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुची है और जख्मी से घटना की जानकारी ले रही है =।बताते चले की पूर्व वार्ड पार्षद सह राजद नेता की दबंगई की ये कोई पहली वारदात नही है। इसके पूर्व भी मोहल्ले के कई लोगो के साथ मारपीट और गोली चलाने का मामला बिहारशरीफ थाना में दर्ज है ।