ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव बना वैश्विक लोकतंत्र की सीख का केंद्र, इतने देशों के अधिकारी पहुंचे पटना; EVM सेंटर से पोलिंग बूथ तक लेंगे जानकारी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण: 18 जिलों की 121 सीटों पर कल पड़ेगा वोट, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे इतने उम्मीदवारों का फैसला Kartik Purnima 2025: आज है कार्तिक पूर्णिमा, जानिए स्नान-दान और देव दिपावली का महत्व गया जी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, डॉ. प्रेम कुमार के समर्थन में मांगा वोट Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: 6 नवंबर को महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार भेजने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग से की शिकायत Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: बिहार वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, हथियार और गहनों के साथ 23 लाख कैश बरामद Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां

नीतीश के बचाव में सुशील मोदी ने अपनी पार्टी को फंसाया? BJP शासित राज्यों में जहरीली शराबकांड का हवाला दिया, 2016 की RJD-JDU सरकार की भी तारीफ

नीतीश के बचाव में सुशील मोदी ने अपनी पार्टी को फंसाया? BJP शासित राज्यों में जहरीली शराबकांड का हवाला दिया, 2016 की RJD-JDU सरकार की भी तारीफ

17-Jan-2022 08:09 PM

PATNA: बिहार में जहरीली शराब से लोगों की ताबड़तोड़ मौत होने के बाद फजीहत झेल रहे नीतीश कुमार औऱ उनकी पार्टी को सबसे बड़ा सहारा मिल गया है. बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने आज अपनी ही पार्टी को नंगा कर दिया. मोदी ने बीजेपी शासित राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी जहरीली शराब कांड हुए थे. लिहाजा नीतीश की पूर्ण शराबबंदी की नीति को कतई दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. बेहद दिलचस्प बात ये भी है कि सुशील मोदी ने 2016 की राजद-जेडीयू सरकार की तारीफों के पुल बांध दिये हैं.  


सुशील मोदी ने बीजेपी को ही बेनकाब कर दिया

बीजेपी के एक नेता ने आज फर्स्ट बिहार से कहा कि ये पता चलना मुश्किल हो गया है कि सुशील मोदी किसके साथ हैं. मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत होने के बाद सबसे कड़ा हमला बीजेपी के नेताओं ने किया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सार्वजनिक तौर पर कहा कि शराबबंदी पुलिस औऱ प्रशासन के लोगों के लिए कमाई का जरिया बन गया है. लिहाजा सरकार को तत्काल इस कानून की समीक्षा करनी चाहिये. बीजेपी के कई और नेताओं ने जेडीयू पर निशाना साधते हुए शराबबंदी कानून की समीक्षा की मांग की.


सोमवार को बीजेपी नेता सुशील मोदी मैदान में उतरे औऱ अपनी ही पार्टी को बेनकाब कर दिया. सुशील मोदी ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी की नीति का जहरीली शराब से कोई वास्ता नहीं है. जिन राज्यों में शराबबंदी नहीं है वहां भी जहरीली शराब से मौत हो रही है. मोदी ने कुछ राज्यों का उदाहरण दिया. वे मजेदार उदाहरण हैं. 


बीजेपी शासित राज्यों की खोली पोल

सुशील मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र में शराबबंदी नहीं है लेकिन 2015 में महाराष्ट्र में जहरीली शराब से 102 लोग मर गये थे. दिलचस्प बात ये है कि 2015 में महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार थी औऱ देवेंद्र फडणवीस उसके सीएम थे. सुशील मोदी ने दूसरा उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में शराबबंदी नहीं है फिर भी 2019 में जहरीली शराब से 108 लोगों की जान चली गयी. ये दोनों राज्यों में भी बीजेपी की ही सरकार है. दोनों राज्यों में चुनाव हो रहे हैं औऱ बीजेपी फंसी है. फिर भी मोदी ने चुनाव के वक्त दोनों राज्यों में जहरीली शराब से मौत का मामला जिंदा कर दिया है. 


राजद-जेडीयू शासनकाल की भी तारीफ

दिलचस्प बात ये भी है कि नीतीश के बचाव में सुशील मोदी जेडीयू-राजद की सरकार की भी तारीफ कर गये. मोदी ने ट्विटर पर लिखा है कि 2016 में जब जहरीली शराब पीने से गोपालगंज में 19 लोगों की मौत हुई थी, तब राज्य सरकार ने स्पीडी ट्रायल के जरिये पांच साल के भीतर 13 लोगों को दोषी सिद्ध कराया. इनमें से 9 को फांसी और 4 महिलाओं को उम्र कैद की सजा सुनायी गई. हम आपको याद दिला दें कि 2016 में बिहार में जेडीयू औऱ राजद की सरकार थी औऱ बीजेपी विपक्षी पार्टी थी. मोदी ने जेडीयू-राजद सरकार की भी तारीफ कर डाली है. सुशील मोदी ने कहा है कि नालंदा की घटना के बाद भी सरकार उसी तरीके से स्पीडी ट्रायल करा कर दोषियों को सजा दिलाये.