ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में जमीन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, राजद नेता देवा गुप्ता समेत 15 पर FIR BIHAR: शराब के गोरखधंधे में महिलाओं की एंट्री, पुलिस ने मोतिहारी में माफिया पर कसा शिकंजा जमुई में चावल की कालाबाजारी: डीलर और ड्राइवर गिरफ्तार, FCI का चावल जब्त Bihar Crime News: निगरानी के हत्थे चढ़े शिक्षा विभाग के दो घूसखोर कर्मचारी, 50 हजार रिश्वत लेते धराए Bihar Crime News: मामा-भांजे ने रची लूट की झूठी कहानी, बीमा के पैसे हड़पने के लिए खेला बड़ा खेल; जानकर हर कोई हैरान 50 हजार का इनामी अपराधी शशि मेहता गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश शादी में जा रही महिला का ऑटो में छूट गया गहनों से भरा थैला, इमानदार ऑटो चालक ने लौटाया, पुलिस ने भी निभाई जिम्मेदारी Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा PATNA: राजस्व सचिव जय सिंह ने भूमि सुधार से जुड़े 5 अभियानों की समीक्षा की, अपर समाहर्त्ताओं को दिये ये निर्देश

नीतीश ही पार लगाएंगे मांझी की नैया : तेजस्वी की डेडलाइन घटाकर 20 मार्च की, नीतीश से पहले नहीं मिलने को भूल बताया

नीतीश ही पार लगाएंगे मांझी की नैया : तेजस्वी की डेडलाइन घटाकर 20 मार्च की, नीतीश से पहले नहीं मिलने को भूल बताया

18-Mar-2020 03:08 PM

PATNA : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अब यह साफ कर दिया है कि महागठबंधन में उनकी उल्टी गिनती जल्द खत्म होने वाली है। मांझी ने तेजस्वी को दिए डेडलाइन की समय सीमा कम करते हुए अब 20 मार्च तय कर दी है। मांझी ने साफ कर दिया है कि 20 मार्च तक अगर महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी नहीं बनी तो वह आगे का रास्ता तय कर लेंगे।


मांझी ने अपने और नीतीश कुमार के रिश्तों के बीच में खटास पर भी पछतावा जाहिर किया है। मांझी ने कहा है कि उन्हें दो साल पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर लेनी चाहिए थी लेकिन उनसे भूल हुई।उन्होनें कहा कि सीएम से मुलाकात के दौरान उनसे महागठबंधन पर भी चर्चा हुई है। उन्होनें नीतीश कुमार को ताजा हालात के बारे में भी बताया है।मांझी ने नीतीश से मुलाकात पर सफाई देते हुए कहा कि मैं उनसे मिलने में डरता था कि लोग मुलाकात पर तरह-तरह की चर्चा करेंगे। लेकिन उनसे मिलना जरूरी था। हालांकि मांझी ने जेडीयू में शामिल होने की बातों को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि अपने क्षेत्र की जनता की समस्या को लेकर मैनें उनसे मुलाकात की है।


जीतन राम मांझी ने आरजेडी को दी समयसीमा को घटाते हुए 20 मार्च तक का समय देते हुए कह दिया कि अगर आरजेडी कोर्डिनेशन कमिटी की मांग पर कोई विचार न कर अकेले चलेगी तो आरजेडी को छोड़कर महागठबंधन के सभी दल मिलबैठ कर वृहत महागठबंधन की परिकल्पना को साकार रूप देने की कवायद शुरू कर देंगे। उन्होनें बताया कि उस वृहत महागठबंधन में हमलोग कन्हैया की पार्टी सीपीआई और पप्पू यादव की पार्टी जाप को शामिल करेंगे। दोनों ही दल गरीबों की पार्टी है। इसके अलावा उन्होनें कहा उस नयी परिकल्पना में मायावती की बसपा से बात होगी। उन्हें भी शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।


मांझी कहे या ना कहे नीतीश से मुलाकात के बाद उने सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। उन्हें नीतीश कुमार अपने लगे हैं। जिस तरह से वे आरजेडी पर लगातार हमलावर है इससे उनके तेवर ठीक नहीं लग रहे । लगता है महागठबंधन से वे अपना हिसाब-किताब बराबर ही कर  के दम लेगें। मांझी की बातों को तेजस्वी ने भी तरजीह नहीं दी औरप आज कह दिया कि किसी भी तरह की कोई कोर्डिनेशन कमिटी के गठन पर आरजेडी विचार नहीं कर रहा है।