वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट बिहार पंचायत चुनाव 2026: आरक्षण और निर्वाचन प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग ने दी स्पष्ट जानकारी एक सिपाही ऐसा भी: घायल को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लोगों के साथ-साथ पुलिस कप्तान ने भी की तारीफ Indian Railways New Rule : रेलवे ने बदला रिजर्वेशन चार्ट का नियम, अब टिकट स्टेटस मिलेगा 10 घंटे पहले IAS Removal Process: कैसे पद से हटाए जाते है IAS अधिकारी, संतोष वर्मा मामले से जानिए पूरी डिटेल Bihar News: अदना सा JE के पास आय से 1.46 करोड़ की अधिक संपत्ति, निगरानी टीम भ्रष्ट अभियंता के ठिकानों पर कर रही छापेमारी vigilance bureau bihar : 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ ASI, निगरानी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई Oscar Shortlist Homebound: ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ 'होमबाउंड', करण जौहर के लिए गर्व का पल
22-Jun-2024 01:16 PM
By First Bihar
DESK : नीट पेपर लीक को लेकर जारी विवाद के बीच आगामी 23 जून को नीट (यूजी) 2024 की परीक्षा दोबारा होगी। इस बार की परीक्षा में केवल वही छात्र शामिल होंगे, जिन्हें ग्रेस मार्क्स बांटे गए थे। ऐसे छात्रों की कुल संख्या 1563 है। नीट यूजी की ओर से दोबारा परीक्षा करवाने के फैसले से 700 से अधिक छात्रों के लिए एक अच्छा मौका भी है। ये 700 वही छात्र हैं जो पिछली बार की परीक्षा में फेल हो गए थे, लेकिन एनटीए की ओर से इन्हें ग्रेस मार्क्स दिये गए थे।
ग्रेस मार्क्स मिलने के बाद भी ये छात्र पास नहीं हुए थे. परीक्षा के रिजल्ट सामने आने और ग्रेस मार्क्स को लेकर उठे विवादों के बीच नीट ने कुछ छात्रों के लिए यह परीक्षा दोबारा से करवाने का फैसला लिया। ऐसे में फेल हुए करीब 700 छात्रों को एक और मौका मिल गया है। हालांकि, दूसरी बार की परीक्षा में ये छात्र कितने सफल होते हैं यह तो रिजल्ट ही बताएगा।
छह शहरों में आयोजित हो रही है परीक्षा :
ग्रेस मार्क्स को लेकर उठ रहे विवाद के बीज नीट यूजी ने 23 जून, रविवार को 1563 छात्रों के लिए फिर से परीक्षा कराने का फैसला लिया है। यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजकर, 20 मिनट तक चलेगी। परीक्षा के लिए नीट यूजी की ओर से एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा अलग-अलग राज्यों के छह शहरों में होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की वेबसाइट (https://exams.nta.ac.in/NEET/) पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नीट पेपर लीक को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हुई थी। सुनवाई में याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि कुल 1563 उम्मीदवारों में से 700 अभ्यर्थी पहले ही फेल हो चुके हैं। एनटीए ने यह जानकारी छिपा ली है और उन्हें पास करने वालों की तुलना में अब दूसरा मौका भी मिल रहा है।
8 जुलाई को फिर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई :
याचिकाकर्ता ने आगे कहा कि एनटीए के पास कोई शिकायत निवारण समिति भी नहीं है। इस पर जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा कि अगर 5 मई की मुख्य परीक्षा को बाद में स्थगित कर दिया जाए तो सब कुछ रद्द किया जा सकता है। इसलिए एनटीए को जवाब दाखिल करने दीजिए और इस पर 8 जुलाई को सुनवाई होने दीजिए।