ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

नए साल के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उड़ाई गयी गाइडलाइन की धज्जियां

नए साल के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उड़ाई गयी गाइडलाइन की धज्जियां

01-Jan-2022 07:26 PM

By MIRAJ AHMAD

GOPALGANJ: पूरे देश में आज नए साल का स्वागत हुआ। साल के पहले दिन की शुरुआत मंदिरों में पूजा-पाठ के साथ हुई। बिहार के गोपालगंज स्थित ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी। माता के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग कतार में लगे दिखे वही इस दौरान लोगों की लापरवाही भी देखने को मिली। जहां अधिकांश लोगों ने कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया। ज्यादातर लोगों के चेहरे पर ना तो मास्क थे और ना ही लोगों ने दो गज दूरी का ही ख्याल रखा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने कोविड गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई। वही बिहार से सटे देवघर स्थित बाबा बैधनाथ धाम और वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में भी इसी तरह श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी।  


गोपालगंज के ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में आज शनिवार को नए साल के मौके पर श्रद्धालु माता का दर्शन करने के लिए आए थे। लेकिन इस दौरान लोगों में ना तो कोरोना को लेकर डर था और ना ही नए वेरियेन्ट ओमिक्रॉन का ही खौफ दिखा। अधिकांश लोगों के चेहरे पर मास्क तक नहीं थे। इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी। लोगों की भीड़ इतनी थी कि दो गज दूरी की तो बात ही छोड़ दीजिए। अहले सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखी गयी। महिला और पुरुष भारी संख्या में मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। कतारबद्ध होकर लोग मंदिर परिसर में लगे थे। घंटों इंतजार के बाद माता का दर्शन हुआ। थावे मंदिर में माता का दर्शन करने के बाद लोग थावे के जंगल में पिकनिक मनाते दिखे। 


सदर एसडीपीओ संजीव कुमार और प्रखंड पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि नए साल में लोगों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए यहां जिला प्रशासन ने चाकचौबंद व्यवस्था की। सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी। महिला पुलिस कर्मी और मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया था। अधिकारी और पदाधिकारी ने इस दौरान मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी जानकारी दी। लेकिन इससे भी जरूरी यह है कि कोरोना को लेकर यहां किस तरह की व्यवस्था की गयी। गोपालगंज के थावे मंदिर से आई तस्वीर को देखकर ही समझा जा सकता है।  


बता दें कि साल के पहले दिन कोरोना के मामले बिहार में फिर बढ़ गये हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बिहार में आज कोरोना के 281 नए मामले सामने आएं हैं। वही एक्टिव मरीजों की संख्या अब 749 हो गयी है। सबसे ज्यादा मरीज पटना में मिले हैं। पटना में 136 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं। वही गया में 70 नए मरीज मिले हैं। तो वही गोपालगंज में दो मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं।