Bihar News: बिहार में इन जिलों के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण जल्द, लाखों लोगों को फायदा Bihar cold wave: बिहार में बढ़ती ठंड और कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, विजिबिलिटी 300 मीटर तक गिरी; कैमूर रहा सबसे ठंडा जिला जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप
13-Mar-2023 07:30 PM
By First Bihar
KAIMUR: बिहार के कैमूर जिले में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बहसी बाप ने पहले अपनी नाबालिग बेटी को भांग खिलाया फिर नशे की हालत में उसे हवस का शिकार बनाया। पीड़ित बच्ची की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पहले भी रेप का केस दर्ज है। वही आर्म्स एक्ट और मद्य निषेध के मामले दर्ज है। कलयुगी बाप के इस करतूत से इलाके के लोग भी हैरान हैं। फिलहाल पुलिस उसे जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
बताया जाता है कि आरोपी बाप ने अपनी नाबालिग बच्ची को भांग खिला दिया जब लड़की पूरी तरह नशे की हालत में हो गयी तब उसके साथ घिनौनी घटना को अंजाम दिया। सुबह में घर का दरवाजा बंद कर वह फरार हो गया। घटना के अगले दिन बच्ची ने छत के सहारे अपने पड़ोसी को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पड़ोसी ने उसे मोबाइल दिया जिससे बच्ची ने रामगढ़ थाने की पुलिस को कलयुगी बाप के करतूत को बताया। जिसके बाद रामगढ़ थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया जाता है कि आरोपी के ऊपर पहले से कुल 8 मामले दर्ज हैं। जिसमें रेप का केस, आर्म्स एक्ट और मद्ध निषेध के मामले भी शामिल है। 16 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि सगे बाप ने उसके साथ भांग के नशे की हालत में मुंह काला किया और घर का दरवाजा बंद करके फरार हो गया था। पड़ोसी की मदद से उसने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद आरोप पिता को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस इस कलयुगी बाप को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।