ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar vidhansabha election 2025: महिला और दलित वोट से 2025 की जंग जीतने की तैयारी में नीतीश कुमार?...जानिए क्या है जदयू का 'D-M' मास्टरप्लान! Bihar Politics: "महिला की बात कांग्रेस के साथ” अभियान की हुई घोषणा, अलका लांबा और कांग्रेस नेताओं ने साधा बीजेपी पर निशाना! Bihar News: परिवहन विभाग ने आरोपी DTO के खिलाफ नहीं दिया 'आरोप पत्र', इंतजार के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने फाइल किया क्लोज, यह क्या खेल है...? Bihar Bullet Train: पटना के इन 58 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, जमीन अधिग्रहण की कागजी प्रक्रिया में आई तेजी... Bihar Teacher News: 182 नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान के 'खेल' में फंस गए DPO, अब शिक्षा विभाग ने दिया यह दंड Bihar News: बिहार के हजारों संविदाकर्मियों के लिए नई व्यवस्था, यह काम नहीं किया तो 'सैलरी' नहीं, जानें... Bihar Mausam Update: बिहार के इन सात जिलों में अभी से 10.30 बजे तक आंधी-पानी और वज्रपात का अलर्ट, जानें... प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ गया भीड़ के हत्थे, पेड़ में बांधकर लोगों ने हाथ साफ किया झाड़ू-पोछा करने वाली बनी डकैती की मास्टरमाइंड, पुलिस ने आठ अपराधियों को दबोचा मुजफ्फरपुर के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, CCTV में कैद हुई अपराधियों की करतूत

MUZAFFARPUR NEWS: बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटने पहुंचे खेसारी लाल यादव, भीड़ इतनी उमड़ी कि सामान कम पड़ गया

MUZAFFARPUR NEWS: बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटने पहुंचे खेसारी लाल यादव, भीड़ इतनी उमड़ी कि सामान कम पड़ गया

11-Oct-2024 03:01 PM

MUZAFFARPUR: भारत के पड़ोसी देश नेपाल से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद उत्तर बिहार के कई जिलों में कुछ दिन पहले भीषण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। बाढ़ से जनजीवन काफी प्रभावित हो गया था। कई गांव और घर पानी में डूब गया था। लोग किसी तरह ऊंचे स्थानों पर अपना जीवन काट रहे है। मुज़फ्फरपुर में भी बाढ़ ने कई प्रखंडों में अपना कहर बरपाया है। बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री को बांटने के लिए भोजपुरी सिंगर व एक्टर खेसारी लाल यादव मुजफ्फरपुर के औराई में पहुंचे थे लेकिन लोगों की भीड़ इतनी उमड़ पड़ी कि सामान कम पड़ गया। एक पैकेट के लिए दस लोग छिना झपटी कर रहे थे। 


जब राहत सामग्री खत्म हो गयी तब खेसारी लाल की गाड़ी के पीछे लोग राहत सामग्री लेने के लिए दौड़ने लगे। आगे-आगे खेसारी लाल की गाड़ी और पीछे-पीछे सैकड़ों की भीड़ देखने को मिली। खेसारी लाल की गाड़ी के पीछे दौड़ रहे लोगों को पुलिस कर्मी रोक रहे थे लेकिन वो नहीं मान रहे थे बाद में जब खेसारी लाल की गाड़ी बहुत आगे निकल गयी तब थक हारकर लोग वही रूक गये। लोग कहने लगे कि राहत सामग्री मुझे नहीं मिला। 


बता दें कि नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद मुज़फ्फरपुर में सबसे पहले बागमती नदी ने औराई कटरा और गयाघाट प्रखंड के तक़रीबन दो दर्जन पंचायतों को प्रभावित किया फिर बागमती नदी का तटबंध सीतामढ़ी जिले में क्षतिग्रस्त हो गया जिसका खासा प्रभाव मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड पर पड़ा। इतना ही नहीं जब बागमती का जलस्तर कम हुआ और लोगों ने राहत की सांस लेना शुरु ही किया था कि तभी लखनदेई नदी ने औराई प्रखंड में कहर बरपा दिया और लखनदेई नदी का तटबंध औराई प्रखंड के राम खेतारी पंचायत में टूट गया जिसके कारण औराई के दर्जनों पंचायत और कटरा के कुछ पंचायत फिर से बाढ़ की चपेट में आ गया। हालांकि मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए लगातार सहायता पहुंचाई जा रही थी और जगह-जगह सामूहिक किचेन चलाया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की गई थी। वहीं अन्य जो सुविधायें होती है उसे जिला प्रशासन के द्वारा जमीनी स्तर पर किया गया था। अब तमाम नदियों के जलस्तर में कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली है।


 नीतीश सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के खाते में 7-7 हजार ट्रांसफर किया है लेकिन लोगों को नुकसान इतना हुआ है कि यह पैसा भी कम पड़ जा रहा है। लोग आज भी राहत और मदद की आस सरकार से लगाए हुए है। वही आज बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुज़फ्फरपुर के औराई प्रखंड भोजपुरी जगत के जानें माने अभिनेता व सिंगर खेसारी लाल यादव सामने आए। बाढ़ पीड़ितों से मुलाक़ात कर उन्होंने उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया। खेसारी चैरेटेबल फाउंडेशन (NGO) की ओर से बाढ़ पीड़ितों को बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। वही उनके पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किया गया था। हालांकि लोगों की भीड़ इतनी थी कि राहत सामग्री कम पड़ गया। आगे गाड़ी पर खेसारी लाल और उनके लोग जा रहे थे और हजारों की संख्या में बाढ़ पीड़ित उनके पीछे-पीछे राहत सामग्री को लेने के लिए दौड़ रहे थे। लोगों की भीड़ इतनी उमड़ पड़ी कि सामान कम पड़ गया। एक पैकेट के लिए दस लोग छिना झपटी कर रहे थे। जब राहत सामग्री खत्म हो गयी तब खेसारी लाल की गाड़ी के पीछे लोग राहत सामग्री लेने के लिए दौड़ने लगे। आगे-आगे खेसारी लाल की गाड़ी और पीछे-पीछे हजारों की भीड़ देखने को मिली। खेसारी लाल की गाड़ी के पीछे दौड़ रहे लोगों को पुलिस कर्मी रोक रहे थे लेकिन वो नहीं मान रहे थे बाद में जब खेसारी लाल की गाड़ी बहुत आगे निकल गयी तब थक हारकर लोग वही रूक गये। लोग कहने लगे कि राहत सामग्री मुझे नहीं मिला।