ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

मुजफ्फरपुर में मुखिया मंटू सिंह गिरफ्तार, कहा- अपनी जान बचाने के लिए BDO और सचिव ने मुझे बलि का बकरा बनाया

मुजफ्फरपुर में मुखिया मंटू सिंह गिरफ्तार, कहा- अपनी जान बचाने के लिए BDO और सचिव ने मुझे बलि का बकरा बनाया

29-Mar-2023 08:38 PM

By MANOJ KUMAR

MUZAFFARPUR:  मुजफ्फरपुर के हरदी पंचायत के मुखिया राकेश सिंह उर्फ मंटू सिंह को पुलिस ने मोतीपुर केस में गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। मोतीपुर थाने की पुलिस ने बताया कि मारपीट मामले में मुखिया को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। वही इस गिरफ्तारी पर मुखिया मंटू सिंह ने कहा कि अपनी जान बचाने के लिए BDO और सचिव ने मुझे बलि का बकरा बनाया है। एक करोड़ 20 लाख रुपये बैक डेट में निकासी किया गया था। इसी मामले में खुद को फंसता देख सचिव और बीडीओ ने षड्यंत्र रचकर उन्हें फंसाया है। 


गिरफ्तार मुखिया ने बताया कि सरकार के एक करोड़ 20 लाख रुपए बैक डेट में निकासी करने वाला पंचायत सचिव स्थानीय प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के मिलीभगत से सारा खेल खेला है। मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना का प्रमुख नल जल योजना के साथ-साथ सड़क निर्माण सहित कई योजनाओं में भारी घोटाला हुआ उसी के आवाज को उठाना मेरे लिए घातक बन गया और प्रखंड कार्यालय पर बुलाकर सुनियोजित तरीके से पंचायत सचिव और प्रखंड विकास पदाधिकारी सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का केस कर जेल भेज  रहे हैं।


गबन किए गए पैसों का आराम से सेटलमेंट हो जाए इसलिए उन्हें जेल भेजा जा रहा है। मुखिया ने यह भी आरोप लगाया कि जो पंचायत सचिव के द्वारा मेरे ऊपर केस किया गया है वह पूर्व में तीन प्रखंड में गए हैं जहां सभी जगह पर मुखिया पर ही केस कराए और किये हैं । सरकारी पैसा का बंदरबांट करने से जो लोग रोका है उनके ऊपर मुकदमा कराया है सरकार को इनके खिलाफ जांच करनी चाहिए । 

MUZAFFARPUR:  मुजफ्फरपुर के हरदी पंचायत के मुखिया राकेश सिंह उर्फ मंटू सिंह को पुलिस ने मोतीपुर केस में गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। मोतीपुर थाने की पुलिस ने बताया कि मारपीट मामले में मुखिया को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। वही इस गिरफ्तारी पर मुखिया मंटू सिंह ने कहा कि अपनी जान बचाने के लिए BDO और सचिव ने मुझे बलि का बकरा बनाया है। एक करोड़ 20 लाख रुपये बैक डेट में निकासी किया गया था। इसी मामले में खुद को फंसता देख सचिव और बीडीओ ने षड्यंत्र रचकर उन्हें फंसाया है। 


गिरफ्तार मुखिया ने बताया कि सरकार के एक करोड़ 20 लाख रुपए बैक डेट में निकासी करने वाला पंचायत सचिव स्थानीय प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के मिलीभगत से सारा खेल खेला है। मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना का प्रमुख नल जल योजना के साथ-साथ सड़क निर्माण सहित कई योजनाओं में भारी घोटाला हुआ उसी के आवाज को उठाना मेरे लिए घातक बन गया और प्रखंड कार्यालय पर बुलाकर सुनियोजित तरीके से पंचायत सचिव और प्रखंड विकास पदाधिकारी सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का केस कर जेल भेज  रहे हैं।


गबन किए गए पैसों का आराम से सेटलमेंट हो जाए इसलिए उन्हें जेल भेजा जा रहा है। मुखिया ने यह भी आरोप लगाया कि जो पंचायत सचिव के द्वारा मेरे ऊपर केस किया गया है वह पूर्व में तीन प्रखंड में गए हैं जहां सभी जगह पर मुखिया पर ही केस कराए और किये हैं । सरकारी पैसा का बंदरबांट करने से जो लोग रोका है उनके ऊपर मुकदमा कराया है सरकार को इनके खिलाफ जांच करनी चाहिए ।