पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
12-Jun-2023 07:22 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार के बाद घर तेजू के घर लौटने से परिजन और इलाके के लोग दंग रह गये। औराई थाना क्षेत्र में सामने आई यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल दो दिन पूर्व बभनगामा गांव निवासी तेजू सहनी का शव बरामद होने की सूचना पर पुत्र प्रमोद सहनी ने पिता के शव की शिनाख्त कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसके बयान पर पोस्टमार्टम कराया और शव का दाह संस्कार भी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार गांव में लाकर पुत्र प्रमोद सहनी से मुखाग्नि भी कराया गया।
रविवार को दोपहर सूचना मिली कि मृतक रेलवे स्टेशन पर देखा गया है तो परिजनों ने जाकर उसे देर शाम घर ले आया। इस सूचना पर पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। हर जगह पर यही चर्चा थी कि आखिर पिता का शव पुत्र ने क्यों नहीं पहचाना। यह क्या साजिश थी किसी को फंसाने की भी साजिश हो सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन पूर्व तेजू सहनी की पत्नी का देहांत हो गया था। क्रिया कर्म भी संपन्न कराया गया लेकिन तेजू सहनी घर नहीं लौटा। आज यह बात सामने आई है कि जब उससे पूछा गया रेलवे स्टेशन पर आपकी पत्नी की मौत हो गई है, सूचना मिली थी की नहीं तो बताया कि हां सूचना मिली है। हम कोर्ट कचहरी के काम निपटा कर रविवार को घर जाएंगे। थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उसके पुत्र के बयान पर पोस्टमार्टम कराया गया था। वह व्यक्ति अब जिंदा घर लौट आया है।
पुलिस को भेजकर उसका बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी । जिसका शव दफन हुआ वह भी संदेह के घेरे में है। कानून संगत कार्रवाई जरूर की जाएगी। वरीय पदाधिकारी से राय विचार किया जा रहा है। अब सवाल उठता है कि पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को डेडबॉडी सौंपने वाले थानेदार साहब क्या दलील देंगे। किसी अन्य के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया और उसका अंतिम संस्कार करवा दिया गया उसके 2 दिन बाद हर सकुशल लौटा युवक ने तमाम सरकारी दावे और लोगों की जुबान को बन्द कर दिया है।
पूरे मामले में पूछे जाने पर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने कहा कि बीते दिनों एक व्यक्ति मृत पाए गए थे। उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। परिजनों के द्वारा उनकी पहचान की गई थी लेकिन सकुशल व्यक्ति घर लौट आया है। इस मामले में पुलिस की तरफ से जांच पड़ताल की जा रही है कि आखिर जिस डेड बॉडी को अंतिम संस्कार कर दिया गया वह किसका था। फिलहाल पुलिस तमाम बिन्दुओं की जांच कर रही है।