ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

मुर्गी दाना कारोबारी के घर IT की रेड में मिले पिस्टल व दस राउंड गोली, इलाके में मची सनसनी

मुर्गी दाना कारोबारी के घर IT की रेड में मिले पिस्टल व दस राउंड गोली, इलाके में मची सनसनी

28-Sep-2023 02:23 PM

By First Bihar

SAMSTIPUR : बिहार के समस्तीपुर में मुर्गी दाना कारोबारी दिलीप साह के यहां छापेमारी कर रही आयकर विभाग की टीम को एक पिस्टल, दस राउंड गोली एवं पिस्टल का एक लाइसेंस भी मिला है। अब आयकर विभाग की टीम उस हथियार एवं लाइसेंस की जांच करवा रही है। स्थानीय पुलिस को लाइसेंस का वेरिफिकेशन करने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि मुर्गी दाना कारोबारी के घर से मिले हथियार का लाइसेंस नागालैंड से निर्गत है।


वहीं, आशंका जतायी जा रही है कि यह आर्म्स लाइसेंस भी अवैध ही है। जिस वजह से इसका कभी समस्तीपुर में सत्यापन भी नहीं कराया गया। इनकम टैक्स की टीम के तरफ से इससे पहले मुर्गी दाना कारोबारी के कई ठिकानों पर लगातार तीसरे दिन भी रेड जारी रही।  हालांकि कारोबारी के समस्तीपुर मुसापुर स्थित किराये के मकान में टीम ने अपनी कार्रवाई पूर्ण कर ली है।


सूत्रों की मानें तो इस छापेमारी के दौरान इनकम टैक्स की टीम ने  कारोबारी के कई ठिकानों से करीब आधा किलो से अधिक वजन के गोल्ड के गहने, नकदी, कई जमीनों के दस्तावेज आदि बरामद किए हैं। इस रेड में विभाग की बिहार-झाड़खंड की टीम संयुक्त रूप से शामिल है। इस टीम में पटना, दरभंगा, समस्तीपुर के दर्जन भर से अधिक अधिकारी एवं सुरक्षा के लिए काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। मुर्गी दाना कारोबारी कोठिया निवासी अनुपम प्रकाश उर्फ दिलीप साह के कोठिया, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गुवाहाटी एवं कोलकाता के ठिकानों एवं उससे जुड़े कुछ व्यवसायियों के संस्थानों पर इनकम टैक्स की टीम ने एक साथ छापेमारी शुरू की थी। 



इस दौरान एक टीम समस्तीपुर में बंगरा थाना क्षेत्र के कोठिया स्थित डीके लेयर फार्म के कार्यालय एवं मुर्गा फार्म एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसापुर में एक अधिवक्ता के मकान में स्थित किराये के फ्लैट, वैशाली एवं दरभंगा में एक साथ छापेमारी शुरू की। मुसापुर स्थित किराये के मकान पर टीम कुछ विलंब से पहुंची। जहां बाद में कारोबारी को बुलाया गया. छापेमारी के दौरान घर, कार्यालय एवं किराये के मकान की पूरी तरह से नाकेबंदी कर दी गयी थी। इस छापेमारी के दौरान मिले सभी प्रकार के कागजात, मोबाइल, लैपटॉप, गहने जेवरात, कैश आदि टीम जब्त कर अपने साथ ले गयी है. सिर्फ बरामद हथियार, गोली एवं लाइसेंस को जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंपा गया है।