ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में सिर कटा शव मिलने से सनसनी, खेत की रखवाली करने के दौरान बदमाशों ने शख्स को मौत के घाट उतारा BIHAR ELECTION : NDA में सीट बंटवारा के बाद उठी नाराजगी को दूर करने को लेकर तैयार हुआ बड़ा प्लान; BJP और JDU ने बनाया मास्टरप्लान Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Bihar News: बिहार में मिठाई दुकान में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन दुकानें जलकर हुईं राख; पुलिसकर्मी समेत चार लोग झुलसे Dhanteras 2025: धनत्रयोदशी पर क्या करें और क्या खरीदें? कंफ्यूजन कर लें दूर; जानें धन्वंतरि की पूजा का सही समय Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख Bihar Election 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस की सख्ती, बाइक सवार दो युवकों के पास से मिले करीब 20 लाख RJD में आकर फंस गये राहुल शर्मा? जगदीश शर्मा के बेटे को घोसी से टिकट नहीं मिला, माले ने खड़ा किया अपना उम्मीदवार Jawed Habib: स्टाइल के बाद स्कैम? जावेद हबीब और परिवार पर लगा करोड़ों की ठगी का आरोप Bihar election 2025 : JDU में भूचाल, कई कद्दावर नेता छोड़ रहे पार्टी; वर्तमान नेतृत्व से नाराज हैं JDU के पुराने साथी

मुंगेर में बदमाशों ने बंद घर को बनाया निशाना, पहले 20 लाख की चोरी की फिर गेट में अपना ताला लगाया

मुंगेर में बदमाशों ने बंद घर को बनाया निशाना, पहले 20 लाख की चोरी की फिर गेट में अपना ताला लगाया

15-Mar-2023 04:06 PM

By First Bihar

MUNGER:  मुंगेर में अजब चोरी की गजब दास्तां सामने आई है। जहां चोरों ने बंद पड़े रिटायर्ड आईटीसी कर्मी के घर को अपना निशाना बनाया है। बदमाशों ने घर में घुसकर 20 लाख की चोरी की। घटना को अंजाम देने के बाद घर के मेन गेट में अपना ताला जड़ दिया। बदमाश अपने साथ घर में रखे कैश, जेवरात, स्कूटी, टीवी समेत कई सामान ले गये। 


घर का मालिक जब पहुंचे और गेट का ताला खोलने लगे लेकिन ताला नहीं खुला। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि पुराना ताला कहां चला गया। गेट में दूसरा ताला किसने लगा दिया। ताला तोड़कर घर में जैसे ही घुसे सामानों को बिखरा देख उन्हें यह समझने में तनीक भी देरी नहीं हुई कि कुछ तो गड़बड़ है। जिसके बाद मकान के मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।


दरअसल मुंगेर में हाल के दिनों में चोरी की घटना में इजाफा हुआ है पर इस बार चोरों ने पुलिसिया तंत्र को विफल करते हुए हटकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस को खुली चुनौती देने का काम कर रहे है। ताजा मामला मुंगेर जिल के कोतवाली थाना क्षेत्र के लाला दरवाजा ओपी इलाके का है जहां रिटायर्ड आईटीसी कर्मी राजेंद्र प्रसाद विगत दो माह से अपनी पत्नी के इलाज के लिय 5 जनवरी को कोलकाता अपने बड़े बेटे के यहां गए हुए थे, इसी बीच दो फरवरी को छोटा बेटा जो तारापुर में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है वो एक दिन के लिए घर आया और घर को देख दाख कर वो चला गया पर जब बीती रात राजेंद्र प्रसाद कोलकाता से अपने घर पत्नी और बहू के साथ पहुंचे तो देखा कि बाहर में लगा ताला उनका नहीं है। उन्होंने पास रखे चाबी से ताले को खोलने की कोशिश की लेकिन ताला नहीं खुला। उन्होंने जब छोटे बेटे से पूछा तो उसने भी बताया कि जो पहले ताला लगा था उसने भी वही ताला लगाया था। जिसके बाद राजेंद्र प्रसाद और उसकी पत्नी सहित बहू को यह घटना का आभास हो गया कि उसके घर में कुछ अनहोनी हुई है।


उसके बाद जब ताला को तोड़ के अंदर घुसे तो घर का नजारा ही पूरा बदला बदला सा था। घर के तीन कमरों का ताला तथा लॉक टूटा हुआ था और घर का अलमीरा सहित सभी के ताले टूटे समान पूरी तरह से बिखरा हुआ था साथ ही कई सामान जो है दरवाजे पर रखा हुआ उन्होंने पाया । जिससे गृहस्वामी को यह पता चला कि चोर के द्वारा इन सामानों को भी ले जाने की योजना थी । वहीं इस मामले में राजेंद्र साव और छोटा बेटा ने बताया की चोरों ने बाहर ताला तोड़ अपना ताला लगा दिया ताकि किसी को शक न हो की घर में चोरी हो रहीं है और चोर लगातार कई दिनों तक चोरी की घटना को अंजाम देता रहा । साथ ही बताया की चोर के द्वार घर में रखे 4.5 लाख रुपए कैश और कई भर सोने चांदी के जेवर , स्कूटी सहित कई कीमती सामानों को चुरा ले गए। वहीं कोतवाली थाना के द्वारा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।