ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

मुंगेर में सीओ की दबंगई: भू-माफिया को लाभ पहुंचाने के लिए कब्रिस्तान की जमीन को जबरन जुतवाया, न्याय की मांग कर रहे ग्रामीण

मुंगेर में सीओ की दबंगई: भू-माफिया को लाभ पहुंचाने के लिए कब्रिस्तान की जमीन को जबरन जुतवाया, न्याय की मांग कर रहे ग्रामीण

24-May-2023 08:27 PM

By First Bihar

MUNGER: मुंगेर में हवेली खड़गपुर अंचल के सीओ संतोष कुमार सिंह की दबंगई देखने को मिली है। भू-माफिया को फायदा दिलाने के लिए कब्रिस्तान की जमीन को जबरन जुतवाया गया। पीड़ित पक्ष DCLR से लेकर प्रमंडलीय आयुक्त तक गुहार लगा चुका है। लेकिन नौ महीने बाद भी अतक पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिल पाया है। पीड़ित पक्ष ने खड़गपुर सीओ पर भू-माफिया से मोटी रकम लेकर उनके पक्ष में फैसला दिये जाने का आरोप लगाया है। 


एक ओर जहां बिहार सरकार धार्मिक स्थलों और कब्रगाहों की जमीन को सुरक्षित रखने के लिए उसकी चहारदीवारी सरकारी राशि से करवा रही है। वहीं दूसरी ओर सरकार के मुलाजिम भू-माफियाओं से हाथ मिलाकर उनसे मोटी रकम की उगाही कर बक्फ बोर्ड की जमीनों, कब्रगाहों और धार्मिक स्थलों की जमीनों पर कब्जा दिलाने का काम कर रहे हैं। ऐसा एक मामला मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर में सामने आया है। जहां अंचल के सीओ संतोष कुमार सिंह पर लोगों ने गंभीर आरोप लगाया है। दरियापुर 1 गांव स्थित बक्फ बोर्ड की जमीन पर बने कब्रिस्तान की जमीन को भू-माफियाओं से मोटी रकम उगाही कर उनके पक्ष में फैसला सुना दिया। इतना ही नहीं जबरन कब्रिस्तान की जमीन को जुतवाया गया।


ग्रामीणों की माने तो उनकी कई पीढ़ी इस कब्रिस्तान में दफन है। इस जमीन का ग्रामीणों के पास कागजात भी है और उक्त जमीन का नक्शा और खतियान भी उनके पास है। जमीन का खाता संख्या-293 और खेसरा संख्या-579 और रकवा 1एकड़ 58 डिसमिल है। वहीं विपक्षियों की 3 डिसमिल जमीन जिसका खेसरा -578 है जिसे सीओ ने अमीन से जमीन की नापी कराया और उक्त जमीन को कब्रिस्तान की जमीन कहकर ग्रामीणों को दे दी और कब्रिस्तान की जमीन 1एकड़ 58 डिसमिल को भू माफियाओं को दे दिया।


ग्रामीणों की माने तो सीओ के पास न्याय के लिए वे गये थे लेकिन न्याय मिलना तो दूर उल्टा उस जमीन से ही बेदखल कर दिया गया। लोगों ने सीओ के पास 13 अगस्त 2022 को आवेदन दिया था लेकिन सीओ ने भू-माफिया से मोटी रकम लेकर 21 अप्रैल 2023 को  कब्रिस्तान की जमीन को जुतवा दिया। जिसके बाद ग्रामीण न्याय के लिए भूमि सुधार विभाग के अधिकारी से मिले यही नहीं प्रमंडलीय आयुक्त तक का दरवाजा खटखटाया। लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल सका है। 


वहीं इस मामले सीओ का कहना है कि वहां पर दो प्लॉट है और उसमें कन्फ्यूजन है कि कौन सा प्लॉट रैयती है और कौन सा कब्रगाह है। इस मामले में वरीय अधिकारियों से जवाब मांगा गया है। सीओ ने कहा कि इस मामले का निपटारा जल्द किया जाएगा। यह कहकर सीओ संतोष कुमार सिंह ने मीडिया से पल्ला झाड़ लिया। ऐसे में अब देखना यह होगा कि ग्रामीणों को कब तक न्याय मिल पाती है।