ब्रेकिंग न्यूज़

पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता Patna News: कुछ ही घंटों की बारिश में राजधानी हुआ पानी-पानी, कई फ्लाइट्स हुईं लेट; यातायात जाम Bihar Politics: डिप्टी CM और ललन सिंह के क्षेत्र में जाकर प्रशांत किशोर ने की इन 5 मुद्दों पर चर्चा, तेजप्रताप की चुटकी लेते हुए चिराग पर भी बोले जहानाबाद विधानसभा : 'मैं फलां बाबू का सिपाही हूं’...'नीतीश' की पार्टी में नाम बेचू नेता सक्रिय ! जेडीयू टिकट की लाइन में खड़ा स्वघोषित नेता का सियासी ड्रामा

मुंबई में राबड़ी देवी का नाम लिया तो मच गया भारी सियासी बवाल: BJP नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानिये क्या है पूरा मामला

मुंबई में राबड़ी देवी का नाम लिया तो मच गया भारी सियासी बवाल: BJP नेता को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानिये क्या है पूरा मामला

06-Jan-2022 08:35 PM

MUMBAI: बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के नाम ने मुंबई और महाराष्ट्र में भारी सियासी बवाल मचा दिया है. बीजेपी के एक नेता को मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. बीजेपी और महाविकास अघाडी के बीच तीखे आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। 


क्या है मामला

दरअसल महाराष्ट्र में ये लगातार चर्चा हो रही है कि मौजूदा सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. ऐसे में बीजेपी के एक नेता ने रश्मि ठाकरे की तुलना राबडी देवी से कर दी. बीजेपी सोशल मीडिया सेल के जितेन गजारिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर रश्मि ठाकरे की तस्वीर के साथ लिखा-मराठी राबड़ी देवी. जितेन गजारिया को ये कॉमेंट करना भारी पड़ा गया.मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.


दरअसल महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे काफी दिनों से एक्टिव नहीं हैं. वे मुख्यमंत्री कार्यालय नहीं जा रहे हैं. विधानसभा का शीतकालीन सत्र हुआ तो उद्धव ठाकरे उसमें भी शामिल नहीं हुए. शिवसेना की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसमें कहा गया है कि हाल ही में गर्दन और पीठ में दर्द से जुड़ी सर्जरी की वजह से सीएम उद्धव ठाकरे एक्टिव नहीं हैं. उद्धव ठाकरे के एक्टिव नहीं रहने से सियासी गलियारे में लगातार अटकलें लगायी जा रही हैं कि उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. इसी बीच 4 जनवरी को जितेन गजारिया ने रश्मि ठाकरे की एक तस्वीर ट्वीटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में "मराठी राबड़ी देवी" लिख दिया. 


अब मुंबई पुलिस कह रही है कि जितेन गजारिया का ट्वीट जांच के दायरे में है. हालांकि बीजेपी नेता जितेन इसे तानाशाही करार दे रहे हैं. जितेन के वकील और बीजेपी के सचिव विवेकानंद गुप्ता ने कहा कि साइबर पुलिस ने न कोई कारण बताया और ना ही ये बताया कि किसने कम्प्लेन की है. बगैर कोई कारण बताये जितेन को थाने में हाजिर होने का नोटिस जारी कर दिया. पुलिस की नोटिस मिलने पर जितेन खुद वहां पहुंच गये. अब थाने में उन्हें घंटों बिठा कर रखा गया है. जबकि पुलिस ने कोई एफआईआर तक दर्ज नहीं की है.