क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए.. Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए.. Bihar Top 10 News: गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल में लगा जिन्ना जिंदाबाद का नारा, NEET छात्रा कांड में पीड़ित परिवार ने लगाया गंभीर आरोप ‘तेजस्वी यादव के युवा सोच से सफलता के शिखर पर पहुंचेगी RJD’, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले मुकेश सहनी ‘तेजस्वी यादव के युवा सोच से सफलता के शिखर पर पहुंचेगी RJD’, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले मुकेश सहनी
07-Jun-2023 05:18 PM
By Dhiraj Kumar Singh
JAMUI: बिहार में करीब 7 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है इसके बावजूद शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब की तस्करी के लिए अवैध धंधेबाज आए दिन नई-नई तरकीब अपना रहे हैं। कभी एम्बुलेंस में रखे ताबूत में छिपाकर शराब की तस्करी करते हैं तो कभी वाहनों में तहखाने बनाकर तो कभी फलों और सब्जियों के बीच छिपाकर शराब दूसरे प्रदेशों से लाते हैं तो कभी सुधा दूध के टैंकर में शराब लाते हैं। इस बार फिर शराब तस्करों ने शराब तस्करी का नया तरीका अपनाया। पुलिस ने मुढी के बोरा और पुआल के बीच छिपाकर रखे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एक ऑटो से बरामद किया है जबकि शराब तस्कर मौके से फरार हो गया।
अंग्रेजी शराब के 8 कार्टन की कीमत एक लाख बताई जा रही है। जमुई के सीमावर्ती क्षेत्र चकाई थाना सोनो, झाझा, थाना की चेकपोस्ट को शराब तस्कर आसानी से चकमा दे कर पार कर गए लेकिन मलयपुर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गए। शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए ऑटों पर पहले शराब की पेटी और उसके ऊपर मुढी का दो से तीन बोरा और पुआल भर रखा था। मुढी लदे ऑटो देखकर एक बार पुलिस भी चकमा खा गई। लेकिन जब मुढी का बोरा हटाया गया तो नीचे से शराब का 5 कार्टन बरामद हुआ। जिसमें मैक्डोवेल 750 एम एल का 45 बोतल, रायल प्लेयर 375 एम एल का 45 बोतल और मेक्डोवेल 180 एम एल का 78 बोतल कुल लगभग 65 लीटर शराब बरामद किया गया। जब्त शराब की कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है। जिसे तीन से चार गुना ऊंचे दामों पर बाजार में बेचने का प्लान था।
मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि झाझा की ओर से टेंपू से शराब की खेप जमुई शहर की ओर जा रही है जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अपने सहयोगी एसआई धर्मेंद्र कुमार, एएसआई मनोज कुमार एवं एएसआई नित्यानंद सिंह के साथ दल बल लेकर जमुई झाझा मुख्य मार्ग के बिचला कटौना के पास चेकिंग के लिए निकले। बिचला कटौना के पास सड़क किनारे एक BRO9PP 2027 नंबर की टेंपू लगी देख पुलिस ने गाड़ी रोका तो उसमें चालक को नहीं पाया।
संदिग्धावस्था में पुलिस ने गाड़ी को.जब्त कर थाना लाया और तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद की गई। पुलिस की गाड़ी देखकर तस्कर गाड़ी छोड़ फरार हो गया था। इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि वाहन की जानकारी लेकर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।साथ ही बताया कि शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस का जांच अभियान जारी रहेगा।जल्द ही इस तस्करी में संलिप्त सभी शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
JAMUI: बिहार में करीब 7 साल से पूर्ण शराबबंदी लागू है इसके बावजूद शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब की तस्करी के लिए अवैध धंधेबाज आए दिन नई-नई तरकीब अपना रहे हैं। कभी एम्बुलेंस में रखे ताबूत में छिपाकर शराब की तस्करी करते हैं तो कभी वाहनों में तहखाने बनाकर तो कभी फलों और सब्जियों के बीच छिपाकर शराब दूसरे प्रदेशों से लाते हैं तो कभी सुधा दूध के टैंकर में शराब लाते हैं। इस बार फिर शराब तस्करों ने शराब तस्करी का नया तरीका अपनाया। पुलिस ने मुढी के बोरा और पुआल के बीच छिपाकर रखे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब एक ऑटो से बरामद किया है जबकि शराब तस्कर मौके से फरार हो गया।
अंग्रेजी शराब के 8 कार्टन की कीमत एक लाख बताई जा रही है। जमुई के सीमावर्ती क्षेत्र चकाई थाना सोनो, झाझा, थाना की चेकपोस्ट को शराब तस्कर आसानी से चकमा दे कर पार कर गए लेकिन मलयपुर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़ गए। शराब तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए ऑटों पर पहले शराब की पेटी और उसके ऊपर मुढी का दो से तीन बोरा और पुआल भर रखा था। मुढी लदे ऑटो देखकर एक बार पुलिस भी चकमा खा गई। लेकिन जब मुढी का बोरा हटाया गया तो नीचे से शराब का 5 कार्टन बरामद हुआ। जिसमें मैक्डोवेल 750 एम एल का 45 बोतल, रायल प्लेयर 375 एम एल का 45 बोतल और मेक्डोवेल 180 एम एल का 78 बोतल कुल लगभग 65 लीटर शराब बरामद किया गया। जब्त शराब की कीमत एक लाख रुपए बताई जा रही है। जिसे तीन से चार गुना ऊंचे दामों पर बाजार में बेचने का प्लान था।
मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि झाझा की ओर से टेंपू से शराब की खेप जमुई शहर की ओर जा रही है जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अपने सहयोगी एसआई धर्मेंद्र कुमार, एएसआई मनोज कुमार एवं एएसआई नित्यानंद सिंह के साथ दल बल लेकर जमुई झाझा मुख्य मार्ग के बिचला कटौना के पास चेकिंग के लिए निकले। बिचला कटौना के पास सड़क किनारे एक BRO9PP 2027 नंबर की टेंपू लगी देख पुलिस ने गाड़ी रोका तो उसमें चालक को नहीं पाया।
संदिग्धावस्था में पुलिस ने गाड़ी को.जब्त कर थाना लाया और तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद की गई। पुलिस की गाड़ी देखकर तस्कर गाड़ी छोड़ फरार हो गया था। इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि वाहन की जानकारी लेकर मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।साथ ही बताया कि शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस का जांच अभियान जारी रहेगा।जल्द ही इस तस्करी में संलिप्त सभी शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।