ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने

मोतिहारी शराबकांड पर मांझी का बेतुका बयान, बोले ... इतनी बड़ी आबादी में होती रहती हैं छिटपुट घटनाएं

मोतिहारी शराबकांड पर मांझी का बेतुका बयान, बोले ...  इतनी बड़ी आबादी में होती रहती हैं छिटपुट घटनाएं

19-Apr-2023 02:48 PM

By First Bihar

VAISHALI : बिहार में एक तरफ जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं, दूसरी तरह इस हत्या को लेकर विपक्षी दलों के तरफ से सरकार से तीखें सवाल पूछे जा रहे है।  इसी कड़ी में अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान सामने आया है।  मांझी ने कहा है कि, बिहार में इतनी आवादी है तो ये सब छोटी - मोतिओं घटनाएं होती रहती है। 


दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से वैशाली में जब यह सवाल किया गया है मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से 40 ले अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस बारे में आपकी क्या राय है। जिसके बाद जवाब देते हुए मांझी ने कहा कि,  बिहार में 14 करोड़ की जनसंख्या है तो छिटपुट घटनाएं होती रहती है। लेकिन, घटना होना एक बात है और उसपर एक्शन होना एक और बात। कहने का मतलब घटनांए हो जाती है लेकिन उसपर कार्रवाई भी हो जाती है। यहां का लॉ एंड ऑडर उतना भी खराब नहीं है जितना अन्य जगहों का है। बिहार में अगर लॉ एंड ऑडर खराब है भी तो यहां एक्शन होते रहती है। जबकि बगल के यूपी में क्या हाल है वह आपलोगों से छुपा हुआ नहीं है। 


इसके अलावा मांझी ने एक बार फिर से यह कहा कि शराबबंदी पर समीक्षा को लेकर एक बार सर्वदलीय बैठक बुलाना बेहद जरूरी  है।  इस कानून पर एक बार अच्छी तरह से समीक्षा की जानी चाहिए। हालांकि, नीतीश जी ने मुआवजा को लेकर जो फैसला लिया है वह सही है।  शराब नीतियों को लेकर इस तरह के संसोधन बेहद जरूरी है। 


जीतन राम मांझी ने कहा कि, मुआवजा देने की बात बहुत पहले से हम बोलते रहते थे। शराब पीने के बाद लोग अगर मरते हैं वो भी खासकर विषैली शराब तो उनको जरूर रूप से मुआवजा मिलना चाहिए। शराब पीने में और विषैली शराब पीने में फर्क है। विषैली शराब पीकर जो लोग मरे हैं उनको मुआवजा मिलना चाहिए। 


वहीं, जब नई शिक्षक बहाली नीति पर सवाल पूछा गया तो जवाब में जीतन राम मांझी ने कहा कि, जितने भी टीचर बहाल होते हैं वो  एन केन प्रकारे सर्टिफिकेट ले लेते हैं और और ज्वाइन करते हैं। तो पढ़ाई का स्तर कमजोर हुआ तो इसके पहले लालू प्रसाद के समय  में कमीशन में जो बहाल करवाए थे उसमें सभी टीचर अच्छे हैं। उसी तर्ज पर अगर टीचर की बहाली होगी तो अच्छे टीचर होंगे। हम समझते हैं इसमे कोई गड़बड़ी नहीं है। भले ही सवाल के जवाब में जीतन राम मांझी सरकार के नई नीतियों का समर्थन करते हुए दिखे लेकिन इस दौरान उन्होंने यह पोल भी खोल दिया कि बीते दिन हुए निविदा पर बहाल हुए शिक्षक अच्छे नहीं हैं। उनकी बहाली भी सही ढंग से नहीं हुई है जो अब विपक्ष के लिए एक नया मुद्दा हो सकता है। क्योंकि उन्होंने स्पष्ट कहा कि लालू प्रसाद के समय जो शिक्षक बहाल हुए थे वो अच्छे शिक्षक हैं।