ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य

बिहार में जेल में बंद कुख्यात अपराधी के तकिये के नीचे नोट की गड्डियां मिलीं: आरा में नईम मियां के पास से मोटी रकम बरामद

बिहार में जेल में बंद कुख्यात अपराधी के तकिये के नीचे नोट की गड्डियां मिलीं: आरा में नईम मियां के पास से मोटी रकम बरामद

28-Jan-2023 10:51 PM

By RAKESH KUMAR

ARA: बिहार के सबसे कुख्यात अपराधियों में शुमार किया जाने वाला नईम मियां कानून की कैद में रहकर भी ऐश कर रहा था. जेल में बद नईम मियां बीमारी के बहाने अस्पताल में भर्ती हो गया था. शनिवार की देर शाम जब अस्पताल के कैदी वार्ड की तलाशी ली गयी तो नईम मियां के तकिये से नीचे नोटों नोट की कई गड्डी बरामद की गयी.


आरा से मिल रही खबर के मुताबिक शनिवार की शाम आरा सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में उस कमरे की तलाशी ली गयी जहां नईम मियां को रखा गया था. पुलिस ने जब नईम मियां के तकिये को उठाया तो नोट के अंबार को देखकर चौंक गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके तकिये के नीचे से 70 हजार रूपये बरामद हुए हैं. ये हाल तब है जब कैदी वार्ड की निगरानी के लिए 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है. आरा पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है कि नईम मियां के पास इतने रूपये कहां से पहुंचे. 


कौन है नईम मियां

नईम मियां आरा-बक्सर से लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आतंक का पर्याय माना जाता है. वह आरा स्टेशन परिसर में बहुचर्चित गोला व्यवसायी कृष्णा सिंह समेत दोहरा हत्याकांड के अलावा एक दर्जन से ज्यादा बेहद संगीन मामलों का आरोपी है. उसके खिलाफ आरा और बिहार के दूसरे जिलों में ही नहीं बल्कि मुंबई तक में कई मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ मुंबई में 5 लाख की सुपारी लेकर हत्या करने का आरोप है. आरा के चर्चित गोला व्यवसायी कृष्णा सिंह की गोलियों से भूनने, आरा स्टेशन परिसर में अंधाधुंध गोलियां बरसा कर दो दोस्तों की हत्या करने सहित कई संगीन वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. बिहार पुलिस ने नईम मियां की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया था. बाद में उसने आरा के एसपी के पास सरेंडर कर दिया था. इसको लेकर भी कई चर्चा हुई थी. 


अस्पताल में खुला छोड़ दिया

नईम मियां पर ये भी आरोप लगा था कि वह आरा जेल में रहकर आपराधिक गैंग चला रहा है. लिहाजा उसे भागलपुर जेल ट्रांसफर कर दिया गया था. लेकिन कुछ ही दिनों में वह वापस लौट आया. फिर वह बीमारी का हवाला देकर जेल से अस्पताल में भर्ती हो गया. लंबे समय से वह आरा सदर अस्पताल में रह रहा था. शनिवार को कैदी वार्ड में तलाशी हुई तो उसके तकिये के नीचे नोटों का बंडल बरामद हुआ.