Bihar News: नामी डॉक्टर के बेटे को बचाने 4 किडनैपरों से अकेले लड़ा ड्राइवर, पेश की बहादुरी और वफादारी की अनोखी मिसाल Bihar News: तेजस्वी के राघोपुर को बिहार का पहला IT सिटी बनाएंगे नीतीश, हमेशा के लिए बदल जाएगी दियारा की तस्वीर Cricket News: रोहित-विराट को देखने के लिए फैंस को करना होगा और इंतजार, इस सीरीज पर मंडराया खतरा BPSC Clerk: बीपीएससी क्लर्क भर्ती के लिए इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू, चूक मत जाना मौका Bihar Weather: 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 5 दिन बरतनी होगी विशेष सावधानी Bihar Land Registry New Rules: जमीन रजिस्ट्री के नए नियम आज से लागू, ये काम होंगे अनिवार्य Bihar News: सेना में भर्ती के नाम पर युवक से ठगी, नौकरी के चक्कर में गए लाखों ₹ गोवा महालक्ष्मी मंदिर में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ, 20 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद किया ग्रहण Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन Train News: राजगीर-किउल स्पेशल ट्रेन अब खगड़िया तक चलेगी, 30 जुलाई तक सप्ताह में तीन दिन होगा परिचालन
17-Mar-2021 02:16 PM
PATNA : सदन में बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को बेइज्जत करने वाले मंत्री सम्राट चौधरी ने अपने आचरण पर खेद जताया है. प्रश्नोत्तर काल में आज हुए हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा 2:00 बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो 10 मिनट की देरी से सदन में पहुंचे विधानसभा में पहुंचते ही उन्होंने सदन की कार्यवाही आगे बढ़ाने का संकेत दिया. वैसे ही विपक्ष इस मामले पर उठ खड़ा हुआ. माले के विधायक महमूद आलम ने विधानसभा अध्यक्ष पर मंत्री की तरफ से की गई टिप्पणी पर एतराज जताते हुए मंत्री की बर्खास्तगी की मांग रखी.
इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी सदन में खड़े हो गए. विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ मंत्री सम्राट चौधरी के बर्ताव पर सरकार की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि हम आसन का पूरी तरह सम्मान करते हैं. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि संबंधित मंत्री को भी ऐसा लगता है कि उनके आज संगम से सदन को ठेस पहुंची है और आसन का सम्मान प्रभावित हुआ है. इसके बाद मंत्री सम्राट चौधरी भी सदन में खड़े हुए और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के बारे में अपनी तरफ से की गई टिप्पणी पर खेद जताया और माफी मांगी.
आपको बता दें कि आज मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को ही अंगुली दिखा कर बोलना शुरू कर दिया था.मंत्री सम्राट चौधरी ने अपने शब्द को वापस लेने से इंकार कर दिया और भरे सदन में अध्यक्ष को ही फटकारना शुरू कर दिया था. मंत्री ने कहा कि इस तरह से सदन नहीं चलता है. आप इस तरह का डायरेक्शन नहीं दे सकते. अध्यक्ष बार बार कहते रहे कि आप आसन के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकते. लेकिन मंत्री सम्राट चौधरी अध्यक्ष से उसी लहजे में बात करते रहे.
भरे सदन में जब सबसे सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति के साथ ही इस तरह का सलूक हो रहा था को पूरा सदन सन्न था. मंत्री इस तेवर में विधानसभा अध्यक्ष के साथ बात कर रहे थे मानो अपने विभाग के किसी कर्मचारी से बात कर रहे हों. मंत्री के व्यवहार से आहत विधानसभा अध्यक्ष रूआंसे हो गये. उन्होंने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी और आसन से उठ कर चले गये थे.