ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में शराब पीकर हंगामा कर रहा था शख्स, पड़ोसियों ने पीट-पीटकर ले ली जान Patna News: पटना के डबल डेकर फ्लाइओवर से आसान हो जाएगा सफर, नीचे फर्राटा भरेगी मेट्रो; ऊपर दौड़ेंगे वाहन Pakistani Spy: IB की गिरफ्त में पाकिस्तान का एक और जासूस, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी था सक्रीय Bihar Crime News: बहन का तिलक चढ़ाने गए युवक की चाकू गोदकर हत्या, मर्डर की वजह तलाश रही पुलिस Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, यात्रा के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएं; देखिए.. रूट चार्ट Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, यात्रा के दौरान मिलेंगी ये सुविधाएं; देखिए.. रूट चार्ट Bihar Crime News: बिहार में ट्रिपल मर्डर के बाद एक और हत्या, बदमाशों ने ठेकेदार के सिर में दाग दी गोली Bihar Crime News: बिहार में ट्रिपल मर्डर के बाद एक और हत्या, बदमाशों ने ठेकेदार के सिर में दाग दी गोली Patna News: क्या हो गया कि VIP गाड़ियों तक की चेकिंग कर रही पटना पुलिस? सड़क पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देखकर लोग हैरान Patna News: क्या हो गया कि VIP गाड़ियों तक की चेकिंग कर रही पटना पुलिस? सड़क पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को देखकर लोग हैरान

मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी को भुलक्कड़ बताया, बोले.. ये आदत भी इंसान को दिव्यांग बना देती है

मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी को भुलक्कड़ बताया, बोले.. ये आदत भी इंसान को दिव्यांग बना देती है

08-Feb-2022 01:43 PM

By ASMIT

PATNA: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को दिव्यांग पॉलिटिशियन बताने वाले बीजेपी के नेता व मंत्री जीवेश मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को भूलने की आदत है इसलिए उन्हें दिव्यांग पॉलिटिशन कहा था। वही उन्होंने बिना नाम लिए यह भी कहा कि जिसने अपनी माता की तेरहवीं पर बाल-बालाओं को नचाया था आज वो संस्कार की बात करने लगे हैं। उनकी बातों पर आश्चर्च होता है। इसलिए जो संस्कार की बात कर रहे हैं वो जरा अपने-अपने लाइब्रेरी को खंगाल ले। क्योंकि संस्कार की बात वो लोग कर रहे हैं जिनके यहां लोग संस्कार कभी ढूंढने जाया करते थे। 


वही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के सवाल पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को यह याद दिलाना चाहता हूं कि 2004-2005 तक केंद्र और राज्य में यूपीए की सरकार थी। यदि उस वक्त चाह लिए होते तो यूपीए के अंदर ड्राइविंग सीट पर उनके पिता जी बैठे हुए थ। यदि वे चाह लिए होते तो 2004-05 के बीच ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा हासिल हो गया होता। उस वक्त यह क्यों नहीं किया गया इसका मतलब यह है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलने में कुछ तकनीकी परेशानी है। जिसके कारण वे अपने कार्यकाल में इसे नहीं दिला पाए। जीवेश मिश्रा ने कहा कि अब जब एनडीए की सरकार है तो अपनी दफली पीटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि इस प्रकास से दिग्भ्रमित पॉलिटिशियन से कहिए कि सावधान हो जाए और बिहार के हित में काम करें। बिहार के लोग इन सभी विषयों को देख रहे हैं। सभी की नजरें इस पर है।


गौरतलब है कि एनडीए में एमएलसी चुनाव में हुए सीटों के बंटवारे पर मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी की नाराजगी पर तेजप्रताप ने बीते दिनों कहा था कि मुकेश सहनी उनके छोटे भाई हैं उनसे रोजाना बात होती है। तेजप्रताप ने यहां तक कह दिया था कि मुकेश सहनी, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा चार दिनों के अंदर आरजेडी में शामिल होंगे। तेजप्रताप के इसी बयान पर बीजेपी नेता और मंत्री जीवेश मिश्रा और रामसूरत राय ने जमकर हमला बोला था।  


तेजप्रताप के सरकार गिराने के दावे पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा था कि सबसे बड़े पलटू राम तेजप्रताप यादव हैं। सुबह बोलते हैं और शाम में पलट जाते है। जगदानंद सिंह के बारे में भी वे बोलकर खुद पलट जाते हैं। वही मंत्री रामसूरत राय ने भी कहा था कि यह सरकार 5 साल चलेगी। इसमें किसी तरह की किन्तु परन्तु वाली बात नहीं है। उन्होंने कहा था कि बिना तिलक फलदान के तेजप्रताप सिंदूरदान करना चाहते हैं। एनडीए मजबूती के साथ एकजुट है और एकजुट रहेगी। कहीं से भी सरकार गिरने वाली बात नहीं है। जो ऐसी बात कर रहे हैं वो बिल्कुल गलत बोल रहे हैं। वही मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव पर भी बड़ा हमला बोला था उन्होंने कहा कि वे दिव्यांग पॉलिटिशियन हैं।