नीतीश सरकार का बड़ा कदम: बिहार में वर्ल्ड स्किल सेंटर मॉडल होगा लागू, युवाओं को मिलेगा विदेश जाने का मौका नीतीश सरकार का बड़ा कदम: बिहार में वर्ल्ड स्किल सेंटर मॉडल होगा लागू, युवाओं को मिलेगा विदेश जाने का मौका Orphan Child Support Scheme : अनाथ व बेसहारा बच्चों को सरकार का सहारा, इस योजना के तहत हर महीने मिल रहा 1 हजार रुपये R Srilekha IPS: कौन हैं पूर्व DGP आर श्रीलेखा? जिन्हें बीजेपी बना सकती है इस शहर का मेयर R Srilekha IPS: कौन हैं पूर्व DGP आर श्रीलेखा? जिन्हें बीजेपी बना सकती है इस शहर का मेयर Bihar Accident News: बिहार में बेकाबू ट्रक ने पांच लड़कों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत; तीन बुरी तरह घायल Bihar Accident News: बिहार में बेकाबू ट्रक ने पांच लड़कों को रौंदा, दो की दर्दनाक मौत; तीन बुरी तरह घायल Bihar News: बिहार में बिजली विभाग का गजब कारनामा, दो बल्ब जलाने पर भेज दिया साढ़े तीन लाख का बिल; कनेक्शन भी काटा Bihar News: बिहार में बिजली विभाग का गजब कारनामा, दो बल्ब जलाने पर भेज दिया साढ़े तीन लाख का बिल; कनेक्शन भी काटा Bihar Police : बिहार के इस IPS अधिकारी की पर्सनैलिटी बॉलीवुड हीरो जैसी, लोग Photos देख हुए दीवाने; अब पूछें रहे यह सवाल कि IPS या Film Star?
27-Jan-2024 08:15 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार में सियासी हलचल के बीच पटना से बड़ी खबर आ रही है। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने जीतनराम मांझी के आवास के बाहर बड़ा पोस्टर लगाया है। जिसमें पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन का पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में यह लिखा गया है कि बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है।
बता दें कि पहले इस तरह का स्लोगन जेडीयू अपने पोस्टर में किया करती थी। जेडीयू अपने पोस्टर में यह स्लोगन लिखा करती थी बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है। अब हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा अपने पोस्टर पर लिख रहे हैं बिहार में बहार है, बिना मांझी सब बेकार है। हम पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद यह पोस्टर मांझी की पार्टी ने लगाया है। जिसकी चर्चा अब सियासी गलियारों में भी होने लगी है। मांझी के घर के बाहर लगा यह पोस्टर वहां से गुजरने वाले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। मांझी आवास से गुजरने वाले ठहर कर इस पोस्टर को देख रहे हैं।
पोस्टर लगाने से पहले हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के विधानमंडल की बैठक जीतनराम मांझी के आवास पर हुई। हम पार्टी के सभी 4 विधायक बैठक में शामिल हुए। पार्टी के संरक्षक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बैठक में मौजूद रहे। हम पार्टी के विधानमंडल दल की बैठक में आगे की रणनीति तय की गयी। हम पार्टी का अगला कदम क्या होना चाहिए इस पर पार्टी के विधायकों से राय ली गई।
हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने साफ कर दिया है कि हम एनडीए के साथ इंटैक्ट है। नीतीश जी के साथ जो दूरियां थी वह अलग बात है लेकिन हम लोग मोदी जी के साथ खड़े हैं। मोदी जी जिधर जाएंगे हम लोग उधर जाएंगे। राजद के द्वारा अप्रोच किये जाने या कम या उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाब पर कहा कि राजद को अगर कुर्सी मिलेगी तो वो खुद कुर्सी पर बैठेंगे ना कि दूसरे को बैठाएंगे। नई सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिलने को लेकर कहा कि हम पार्टी को किसी भी कुर्सी की लालसा नहीं है।
बता दें कि कल 2020 के फॉर्मूले पर जदयू और भाजपा की सरकार बनने की संभावना है। जिसके मद्देनजर रविवार का दिन काफी अहम माना जा रहा है। पटना में आज बिहार बीजेपी और लालू की पार्टी राजद की अहम बैठक हुई। इस बैठक से पहले राजद की तरफ से मांझी को बड़ा ऑफर दिया गया था। राजद के तरफ से मांझी को सीएम बनाने का ऑफर दिया गया जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भागते-भागते मांझी से मिलने उनके घर पर पहुंच गये।
दरअसल, इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे और इतनी आसानी से दोबारा ताजपोशी नहीं होने देंगे। अगर जरूरत होगी तो दलित को भी मुख्यमंत्री बनाएंगे। उसके बाद मांझी ने एक विधायक ने फर्स्ट बिहार से बातचीत करते हुए कहा था कि मांझी जी को फ़ोन आया था मुझे भी फ़ोन आया था इस दौरान कहा गया था कि आप हमारे साथ आ जाए आपको सीएम बना दिया जाएगा। उसके बाद सम्राट चौधरी मांझी से मिलने पहुंचे और उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि आप हमारे साथ रहिए आपको उचित जगह दी जाएगी। जिसके बाद शाम को जीतनराम मांझी और उनके बेटे संतोष मांझी ने अपनी पार्टी के चारों विधायक को अपने आवास पर बुला लिया।

