Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Bihar News: बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, सोनपुर मेला में किया ऐसा काम कि एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया नाम Bihar News: बिहार के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, सोनपुर मेला में किया ऐसा काम कि एशियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया नाम KAIMUR CRIME: जंग बहादुर पासवान हत्याकांड का खुलासा, चार साल बाद फरार दूसरा आरोपी गिरफ्तार दिल्ली की ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली पर गिरिराज सिंह का पलटवार, राहुल–प्रियंका गांधी पर साधा निशाना नितिन नवीन बने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पीएम मोदी-नीतीश कुमार सहित कई दिग्गजों ने दी बधाई
20-Jul-2023 01:42 PM
By VISHWAJIT ANAND
PATNA: मणिपुर में जातीय हिंसा के बीच दो महिलाओं के साथ दरिंदगी का वीडियो सामने आने के बाद इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दल इस मुद्दे पर बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरने में जुट गई है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने पूछा है कि देश के प्रधानमंत्री कौन हैं? जब राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों नहीं जा सकते हैं। इस दौरान तेजस्वी मीडिया पर भी खूब बरसे।
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घूमाने की घटना को लेकर तेजस्वी पीएम मोदी पर जमकर बरसे और कहा कि देश में नफरत की राजनीति की जा रही है। देश में लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। मणिपुर से शर्मिंदा करने वाला वीडियो सामने आया है और इसपर वहां के मुख्यमंत्री का जो बयान आ रहा है वह और भी शर्म की बात है। मणिपुर के मामले को बेंगलुरु की बैठक में सभी 26 दलों ने संयुक्त रूप से उठाने का काम किया है। संसद के मानसून सत्र चल रहा है वहां भी बैठक हुई है और प्रधानमंत्री खामोश हैं।
उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो प्रधानमंत्री क्यों नहीं जा सकते हैं। इस देश का प्रधानमंत्री कौन है? सबसे बड़ी जिम्मेवारी प्रधानमंत्री की बनती है लेकिन विपक्ष से अगर राहुल गांधी वहां जाते हैं और वहां की समस्या को समझते हैं और कहते हैं कि हिंसा नहीं होनी चाहिए। पूरे देश के लोग देख रहे हैं कि मणिपुर कैसे जल रहा है। वहां अगर बीजेपी क बदले किसी और पार्टी की सरकार होती तो और वहां इतनी बड़ी घटना हुई होती तो न जाने कौन-कौन एजेंसियां अबतक घुस गई होती।
तेजस्वी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री चुप हैं और सुप्रीम कोर्ट को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ता है। प्रधानमंत्री के बजाए राहुल गांधी को घटनास्थल पर जाना पड़ता है, क्या यही है अच्छे दिन? कहा गया था कि देश के अच्छे दिन आएंगे तो क्या मणिपुर देश में नहीं है? नरेंद्र मोदी को बताना पड़ेगा कि क्या यही दिन देखने के लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया था। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा विपक्ष की बैठक को भ्रष्टाचारियों की बैठक कहने पर तेजस्वी ने जोरदार हमला बोला और कहा कि पीएम मोदी को पहले खुद देखना चाहिए कि जिन लोगों से वे लगे मिल रहे थे वे कौन लोग थे।
इस दौरान तेजस्वी मीडिया पर भी खूब बरसे और कहा कि बीजेपी के बजाए दूसरे दल की सरकार होती तो गोदी मीडिया न जाने क्या क्या बोलने लगती। मणिपुर की घटना को गोदी मीडिया नहीं दिखा रही है। विपक्ष के लोग एकजुट हो रहे हैं तो उसको लेकर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि ये नाराज हो गए तो वो नाराज हो गए। हमरा तो लक्ष्य ही है देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाना। बिना किसी बात के कोई कुछ लिख देता है और उसकी के पीछे सारी खबरें चलने लगती हैं। तेजस्वी ने कहा कि समय बलवान है, गद्दी पर कोई परमामेंट बैठा नहीं रहता है और जो आता है वह जाता है।