Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर SUPAUL: छातापुर में धूमधाम के साथ मनाई गयी भगवान परशुराम की जयंती, कार्यक्रम में आए सैकड़ों ब्राह्मणों का संजीव मिश्रा ने किया स्वागत Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई
18-Oct-2023 04:40 PM
By First Bihar
NALANDA: शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव और जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने नालंदा के हिलसा में स्थित माता महाकाली मंदिर में मत्था टेका। इस दौरान उन्होंने शाम की आरती में भाग लिया और मां काली से समस्त मानव कल्याण के साथ प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर पप्पू यादव ने मंदिर प्रांगण में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया।
पप्पू यादव ने कहा कि दुर्गा पूजा हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है और यह हमें हर साल इस बात का बोध कराती है कि असत्य और अन्याय की हार होती है और जीत हमेशा सत्य व् न्याय की होती है। पूर्व सांसद ने कहा कि माँ दुर्गा शक्ति की प्रतीक हैं। जब हम मां की पूजा करते हैं, तो हमें महिलाओं का सम्मान भी करना चाहिए। बेटियों और महिलाओं में मां का अक्स है, इसलिए यह उचित अवसर है जिस पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हर महिलाओं का हम सम्मान करें और उन पर अत्याचार ना करें। उन्होंने महिषासुर संग्राम की चर्चा करते हुए कहा कि महिषासुर नामक दानव अत्यंत प्रबल और अद्भुत शक्ति धारी था। उसका श्रेष्ठ समर्थन किसी भी देवी-देवता से अधिक था। जब उसने स्वर्ग में अत्याचार शुरू किया, देवताओं ने आदि शक्ति से सहायता मांगी। आदि शक्ति ने अपनी देवी रूप में दुर्गा को उत्पन्न किया और वह महिषासुर का वध करके मानवता का कल्याण किया।
वहीं, इस अवसर पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि दुर्गा पूजा आध्यात्मिकता, सामाजिकता और सांस्कृतिकता का महान उत्सव है, जिसमें माता दुर्गा की पूजा और आराधना कर उनका आह्वान किया जाता है। माता दुर्गा को शक्ति, सामर्थ्य, निर्णायकता और न्याय की प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है. यह त्योहार माता दुर्गा की प्रतिष्ठा, शक्ति और सामरिक महत्व का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हिलसा का प्रसिद्ध महाकाली मंदिर में हर साल शारदीय नवरात्र पर शानदार पूजा का आयोजन किया जाता है। मान्यता है कि इस मंदिर में जो भी भक्त आते हैं, उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है।
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान देवी दुर्गा की नौ रूपों में से एक रूप माता काली का भी पूजन किया जाता है। माता काली की कथा के अनुसार, जब रक्तबीज नामक दानव देवी पार्वती के ऊपर हमला करने की कोशिश की, तो पार्वती ने अपनी क्रोधित रूप में माता काली की रूप में बदल गईं। माता काली ने रक्तबीज को मार डाला और देवताओं को सुरक्षित किया. इसलिए, माता काली का पूजन दुर्गा पूजा में महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि हम माँ से हिलसा, नालंदा और समस्त प्रदेश वासियों के कल्याण की कामना करते हैं.
महाकाली मंदिर में माता की पूजा के बाद पप्पू यादव और राजू दानवीर ने देर रात्रि भथहर और थरथरी में भी दुर्गा पूजा पंडाल में जाकर माँ की पूजा अर्चना की। इस दौरान उनकी पार्टी के सभी नेता व् कार्यकर्तागण मौजदू रहे, जिन्होंने पप्पू यादव के साथ मिलकर माँ शेरावाली का जयकारा लगाया।