मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
23-Feb-2022 05:15 PM
By AJIT
BHAGALPUR: काम में लापरवाही बरतने के आरोप में SSP बाबूराम ने मधुसूदनपुर थाना प्रभारी संतोष शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी बाबूराम ने बताया कि घटना की सूचना थाना प्रभारी ने वरीय अधिकारियों को नहीं दी थी। घटना की जांच के लिए खुद वे मौके पर पहुंच गये और पूरी घटना की जानकारी ली। फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। एसएसपी बाबू राम ने यह दावा किया है कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे और जल्द ही इस मामले का खुलासा भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि मंगलवार को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के बहवलपुर निवासी दीपक सिंह हत्याकांड की मुख्य गवाह शबनम कुमारी का शव उसके घर में लटका मिला था। मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के ही कौआकोली लक्ष्मणबाग में शबनम का घर है। इससे पहले 6 फरवरी 2022 को शबनम के प्रेमी दीपक सिंह की गोली मार कर अपराधियों ने बिहारीपुर में हत्या कर दी थी और शव को शिजुआ बहियार के पास फेंक दिया था।
इस हत्याकांड का मुख्य गवाह शबनम ही थी और अपराधियों ने शबनम की भी हत्या कर शव को उसके घर में ही फंदे पर लटका दिया था। फंदे पर लटके शबनम को देखकर परिजनों ने मधुसूदनपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दिया लेकिन मधुसूदनपुर थाना पुलिस घटना के 18 घंटे बाद जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी। एसएसपी बाबू राम जब दलबल के साथ शबनम के घर जांच के लिए पहुंचे तब उन्हें भी इस बात की जानकारी मिली। जिसके बाद एसएसपी बाबूराम ने मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सन्तोष शर्मा को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी बाबूराम ने बताया कि थाना प्रभारी ने घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को नहीं दी थी। वहीं इससे पहले भी दीपक सिंह हत्याकांड में अपराधी फरार हैं अब तक कार्रवाई नहीं की गयी है। कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने बताया कि शबनम की मौत से 10 साल पहले इसके पिता की भी हत्या हुई थी।
वही मृतका की मां भी गायब हो गयी थी। जिसका अब तक पता नहीं चल सका। वहीं पिता की हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपी बेल पर छूटा हुआ है। जिसको लेकर भी जांच की जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया वही शबनम की मौत को हत्या की आशंका जाहिर की है। इस मामले की छानबीन शुरु कर दी गयी है। एसएसपी बाबू राम ने यह दावा किया है कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे और जल्द ही इस मामले का खुलासा भी किया जाएगा।