ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: पटना में आज एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, इन विधानसभा सीट को लेकर तैयार होगी ख़ास रणनीति Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगी फैक्ट्रियों की भरमार, निवेश और रोजगार के मामले में लगाएगा लंबी छलांग Bihar News: बिहार में प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों ने की कॉलेज में तोड़फोड़, प्राचार्य को बनाया बंधक; पुलिस तैनात Bihar Politics: NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री का विवादित बयान, राहुल गांधी को बताया ‘जिन्ना की औलाद’ तेजस्वी यादव का समस्तीपुर दौरा, ‘बिहार अधिकार यात्रा’ में दिखेगा जनसैलाब; इस प्लान से बढ़ेगी नीतीश की टेंशन Bihar News: बिहार में ड्राइवरों को हाइवे किनारे मिलेगी ये तमाम सुविधाएं, परिवहन विभाग का निर्देश जारी India First Malaria Vaccine: मलेरिया से बचाव के लिए भारत ने बनाई पहली वैक्सीन, जानिए… कितना है असरदार? Bihar News: त्योहारों में बिहार से दिल्ली के लिए चलेंगी 5 दर्जन से अधिक बसें, कितना होगा किराया और कितना लगेगा समय? जानिए सब.. Bihar News: अब बिहार से दिल्ली जाना हुआ आसान, इस दिन से उड़ानें शुरू; जानिए कब से कर सकते हैं बुकिंग? Bihar News: इंटर पास छात्राओं के लिए ₹25,000 पाने का आखिरी मौका, बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

करणी सेना को पप्पू यादव ने बताया उपद्रवी संगठन, बोले- बिहार को नरसंहार की आग में झोकना चाहते हैं पक्ष और विपक्ष

करणी सेना को पप्पू यादव ने बताया उपद्रवी संगठन, बोले- बिहार को नरसंहार की आग में झोकना चाहते हैं पक्ष और विपक्ष

11-Apr-2021 07:50 PM

PATNA : मधुबनी नरसंहार के बाद बिहार की सियासत गरमाई हुई है. जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पक्ष और विपक्ष के ऊपर इस मामले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. रविवार को पप्पू यादव ने मधुबनी गोली कांड को लेकर करणी सेना को भी निशाने पर लिया और कहा कि ये उपद्रवी संगठन है.


रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि मधुबनी गोली कांड के बाद बाहर से आए करणी सेना के लोगों ने समाज में उन्माद फैलाने की कोशिश की. बिहार यह बर्दाश्त नहीं करेगा. हम अपनी समस्याओं को हल करना जानते हैं. जन अधिकार पार्टी सभी दोषियों को कड़ी सजा दीलवाएगी. जिन लोगों ने बिहार में अराजकता फैलाई है, उन्हें माफ नहीं किया जा सकता है. समाज को बांटने वाले दलों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. फिर चाहे वो करणी सेना हो, बजरंग दल हो या कोई अन्य संगठन. बिहार सरकार कमजोर हैं जिसके कारण उपद्रवी संगठन बिहार को अशांत बनाए हुए हैं.

आगे उन्होंने कहा कि प्रवीण झा की जाति नहीं देखनी चाहिए। वो एक अपराधी है और उसे सजा मिलनी चाहिए। यह एक जघन्य घटना है और इसके लिए माफी नहीं मिल सकती। इस घटना की सीबीआई से जांच होनी चाहिए। एक स्पेशल कोर्ट की स्थापना कर स्पीडी ट्रायल हो और तीन महीने के अंदर दोषियों को सजा मिले। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि तेजस्वी यादव समेत पूरा विपक्ष मधुबनी गोली कांड को जातिय रंग देने में लगा हुआ है। जाति कार्ड खेलकर वो समाज में उन्माद फैलाना चाहते हैं और अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं। लेकिन हम उन्हें उनके मकसद में कामयाब नहीं होने देंगे। 


पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि सुशील मोदी 11 दिनों तक कुंभकरण की नींद में सोए हुए थे फिर अचानक नींद से उठकर जाति का खेल खेलने लगे। भाजपा और जद(यू) के नेताओं ने इस घटना की निंदा नहीं की। उन्हें अपने वोट बैंक की चिंता अधिक है। सरकार से आग्रह करते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि मृतक असिस्टेंट कमांडेंट के किसी परिजन को सरकारी नौकरी मिले और उनकी पांचों बेटियों के नाम पर 50-50 लाख रुपये जमा कराया जाना चाहिए। पारस अस्पताल में भर्ती छठें जख्मी पीड़ित की स्थिति गंभीर है। सरकार जल्द उन्हें एम्स में भर्ती कराएं। जाप ने उनके इलाज के लिए दो लाख रुपये की मदद की जाएगी। 


सरकार की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कहीं भी हत्या होती है तो सरकार से पीड़ितों को मदद नहीं मिलती। हर बार पप्पू यादव और जन अधिकार पार्टी पीड़ितों की आर्थिक मदद करती है। नवादा में जहरीली शराब से मरने वाले हर व्यक्ति के परिवार को पार्टी की ओर से 20-20 हजार रुपया दिया जाएगा। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार द्वारा लिए गए फैसलों की आलोचना करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि यह गरीबों पर हमला है। लोग कोरोना से ज्यादा सरकार की गलत नीतियों और फैसलों के कारण मर रहे हैं। स्कूल और कोचिंग बंद क्यों हैं? बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं लेकिन स्कूल वाले फीस ले रहे हैं।


वैक्सीन के निर्यात पर रोक लगाने की मांग करते हुए जाप अध्यक्ष ने कहा कि जब हमारे देश में ही वैक्सीन की कमी है तो दूसरे देशों में इसका निर्यात क्यों किया जा रहा है? वैक्सीन के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए और केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी राज्यों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह व राजेश पप्पू, भाई दिनेश, राजू दानवीर उपस्थित थे।