ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

मधुबनी में उत्पात के बाद ब्राह्मणों को करणी सेना की धमकी, मकराना ने कहा- पटना को घेरेंगे, 'रावण' से जुड़ने वालों को फांसी देंगे

मधुबनी में उत्पात के बाद ब्राह्मणों को करणी सेना की धमकी, मकराना ने कहा- पटना को घेरेंगे, 'रावण' से जुड़ने वालों को फांसी देंगे

10-Apr-2021 02:24 PM

PATNA : मधुबनी नरसंहार के बाद करणी सेना की ओर से लगातार भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं, जिससे जातीय उन्माद फैसले की आशंका है. शुक्रवार को मधुबनी में करणी सेना के उत्पात ने इलाके में सामाजिक तनाव बढ़ा दिया है. शनिवार को आज फिर से करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने विवादित बयान दिया है. मकराना ने कहा है कि 'रावण' से जुड़ने वाले ब्राह्मणों को करणी सेना बीच चौराहे पर फांसी देगी.


करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि मधुबनी नरसंहार के दोषियों को अगर जल्द से जल्द फांसी की सजा नहीं होती है तो करणी सेना आने वाले समय में राजधानी पटना का घेराव करेगी. अगर करणी सेना सड़कों पर आएगी तो सरकार और सरकार के नुमाइंदों के लिए ये ठीक नहीं होगा. मकराना ने कहा कि जिन क्षत्रियों का कोई नहीं है, उनके लिए करणी सेना खड़ी है. करणी सेना कभी भी किसी गलत के साथ खड़ा नहीं होती है.


मधुबनी नरसंहार पर बोलते हुए करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने एक विवादित बयान भी दिया. मकराना ने कहा कि "जो ब्राह्मण 'रावण' से जुड़ेगा उसे बीच चौराहे पर फांसी देंगे और जिन ब्राह्मणों के दिल में राम होगा तो उन्हें सम्मान मिलेगा." मकराना ने ये भी कहा कि जिस राजनेता का नाम मधुबनी हत्याकांड में सामने आ रहा है. उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है.


आपको बता दें कि इससे पहले गुरूवार को मधुबनी में कुछ असामाजिक तत्वों ने गैवापुर गांव पर हमला किया था, जिसमें इसके पीछे भी करणी स्ने एके समर्थकों का नाम सामने आया. इस उत्पात ने इलाके में सामाजिक तनाव बढ़ा दिया है. लोगों से मारपीट के बाद घरों में आग लगा दी गई. करणी सेना के हमले के दौरान वहां तैनात पुलिस के जवान औऱ अधिकारी गांव छोड़ कर भाग खड़े हुए.


दरअसल राजस्थान से आये करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कल ही कहा था कि मधुबनी के महमदपुर हत्याकांड का इंसाफ वे खुद कर लेंगे. आज सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ करणी सेना के लोग महमदपुर गांव पहुंचे. वहां हत्याकांड के शिकार बने परिवार से मुलाकात की. उसके बाद करणी सेना समर्थकों ने बगल के गैवापुर गांव पर हमला बोल दिया.


दरअसल गैवापुर गांव के रहने वाले प्रवीण झा को ही इस हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस उसके घर को कुर्क कर ध्वस्त कर चुकी है. प्रवीण झा को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. करणी समर्थकों ने गैवापुर गांव पर हमला कर दिया औऱ वहां जमकर तांडव मचाया. करणी सेना समर्थकों ने गांव के एक घर में आग लगा दिया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट भी की गयी.


ग्रामीणों ने बताया कि करणी सेना ने जब हमला किया तो वहां तैनात पुलिस के जवान औऱ अधिकारी भाग खडे हुए. करणी सेना समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया औऱ फिर वहां से निकल गये. उनके जाने के बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को खबर किया. फायर ब्रिगेड के दस्ते ने आकर आग पर काबू पाया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस घर में आग लगायी गयी वह घऱ चंद्रशेखर मिश्र नाम के आदमी का है. चंद्रशेखर मिश्र का इस हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है.