ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी

‘मां जानकी तय करेंगी सीतामढ़ी का उम्मीदवार’ सुनील पिंटू बोले- सीएम नीतीश के ऐलान का कोई मतलब नहीं!

‘मां जानकी तय करेंगी सीतामढ़ी का उम्मीदवार’ सुनील पिंटू बोले- सीएम नीतीश के ऐलान का कोई मतलब नहीं!

30-Dec-2023 03:03 PM

By SAURABH KUMAR

SITAMARHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तारिश कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निशाने पर आए जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू का टिकट कटना तय माना जा रहा है। दिल्ली की बैठक में सीतामढ़ी सीट से देवेश चंद्र ठाकुर के नाम की घोषणा होने के बाद जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने सीएम नीतीश को बड़ी चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा है कि भले ही नीतीश कुमार किसी के भी नाम का एलान कर दें लेकिन अंतिम फैसला मां जानकी करेंगी।


दरअसल, सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद लगातार बीजेपी नेताओं की तारीफ कर आलाकमान के निशाने पर आ गए हैं। जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू के पार्टी लाइन से अलग होकर बयानबाजी करने को लेकर जेडीयू ने पिछले दिनों स्पष्ट शब्दों में कह दिया था कि उन्हें अगर बीजेपी से इतना ही प्रेम है तो वे जेडीयू छोड़कर बीजेपी में चले जाएं। उधर, जेडीयू कोटे से विधान परिषद के सभापति बने देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी सीट से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी सीट से देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट देने का एलान कर दिया है।


सीतामढ़ी सीट से देवेश चंद्र ठाकुर के चुनाव लड़ने की खबरों के बीच सीतामढ़ी के जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घोषणा की कि बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। बैठक में सीतामढ़ी से देवेश चन्द्र ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा की, जिसका स्वागत है। इससे पहले भी सीतामढ़ी सीट से जेडीयू के ही डॉ वरूण कुमार साल 2019 के चुनाव में उम्मीदवार घोषित किए गए थे लेकिन आखिरी वक्त में क्या हुआ था?


उन्होंने कहा कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में 39 सीटों पर तो दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसला लेते हैं लेकिन एक सीतामढ़ी की सीट है, जहां दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद अंतिम मुहर मां जानकी लगाती हैं। पिछले बार भी डॉ. वरुण को मिला हुआ टिकट मां जानकी ने नामांकन के तीन-चार दिन पहले मुख्यमंत्री के द्वारा उनके नाम की घोषणा कराई गई थी। अभी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा घोषणा हुई है लेकिन अभी मां जानकी की तरफ से सीतामढ़ी के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर नहीं लगाया गया है। आने वाले समय का मां जानकी का आशीर्वाद किसे मिलता है यह पता चल जाएगा।