Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Train News: इस रूट पर एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का यहां होगा ठहराव Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी Bihar News: बिहार के भ्रष्ट कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों पर EOU की छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति की जांच जारी किशनगंज की जनता से बोले प्रशांत किशोर, कहा..आपके वोट से राजा बनता है, लेकिन बच्चे अनपढ़ रह जाते हैं Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा Bihar News: बिहार में मिड डे मील में गिरी छिपकली, भोजन खाने के बाद तीन बच्चे बेहोश; ग्रामीणों ने स्कूल को घेरा PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर PM Modi Bihar Visit: 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा, SPG के जवानों ने संभाला मोर्चा; चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर Bihar News: तालाब में डूबने से तीन साल के मासूम की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा
05-Jun-2024 11:24 AM
By First Bihar
DESK : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस चुनाव में देश के कुल 543 सीटों में से बीजेपी को 240 पर जीत हासिल हुई है। जबकि कांग्रेस को 99 सीटों पर सफलता मिली है। लेकिन इस चुनावी रिजल्ट के बाद जिस बात की चर्चा सबसे अधिक हो रही है, वह यह है कि इस बार भाजपा ने जिन केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा गया था, उनकी हालत क्या है।
दरसअल, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने इस लोकसभा चुनाव में कई केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारा था। जिसमें से कई नेताओं को जीत मिली है, जबकि कइयों को हार का स्वाद भी चखना पड़ा है। इसमें कई चर्चित नाम भी शामिल हैं। भाजपा की तरफ से इस बार चुनाव हारने वाले मंत्रियों में स्मृति ईरानी,राजीव चंद्रशेखर और आरके सिंह का नाम प्रमुख है।
इस बार के लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से स्मृति ईरानी को कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें 1.6 लाख वोटों से हार मिली है। इसी तरह तिरुवनंतपुरम सीट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को कांग्रेस के शशि थरूर से पराजय का सामना करना पड़ा है। वह 16,077 से ज्यादा वोटों से हार गए। जबकि खीरी सीट से केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा। वह 34 हजार से ज्यादा वोटों से हारे।
वहीं,बांकुरा सीट से शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती से 32,778 वोटों के अंतर से हार गए। जबकि खूंटी सीट पर केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री और मौजूदा सांसद अर्जुन मुंडा भी चुनाव हार गए हैं। उन्हें 1.4 लाख वोटों से हार मिली है। इसके अलावा बाड़मेर सीट से कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी को भी हार का सामना करना पड़ा है। वह इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहे। साथ ही नीलगिरी सीट से केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को तमिलनाडु के नीलगिरी में डीएमके के ए राजा के हाथों 2,40,585 लाख वोटों से पराजय मिली है। जबकि, कूचबिहार सीट से केंद्रीय गृहराज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक को कूच बिहार सीट पर हार मिली है। वह टीएमसी उम्मीदवार के हाथों 39 हजार वोटों से हारे हैं।
इसके अलावा मुजफ्फरनगर सीट से केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को इस सीट पर समाजवादी पार्टी के हरेंद्र सिंह मलिक से 24,000 से अधिक मतों से हराया है। जबकि बीदर सीट से केंद्रीय मंत्री भगवंत खूबा को बीदर में कर्नाटक के मंत्री ईश्वर खंड्रे के बेटे सागर खंड्रे ने हराया है। वहीं, मोहनलालगंज सीट से आवास और शहरी मामलों के राज्यमंत्री कौशल किशोर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आरके से हार गए हैं। जबकि चंदौली सीट से केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे को सपा के बीरेंद्र सिंह के हाथों हार मिली है। उन्हें 21,565 वोटों से शिकस्त मिली है।
उधर, भिवंडी लोकसभा से पंचायती राज राज्यमंत्री कपिल पाटिल को एनसीपी (शरद गुट) के सुरेश गोपीनाथ म्हात्रे ने हराया है। जबकि जालना सीट से रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे को कांग्रेस के कल्याण वैजनाथ राव काले ने 1,09,958 वोटों के अंतर से हराया है। साथ ही डिंडोरी सीट से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री भारती पवार को एनसीपी (शरद गुट) के भास्कर भगारे ने 1,13,199 वोटों से हराकर जीत हासिल की है। इसके अलावा आरा लोकसभा सीट से ऊर्जा मंत्री आरके सिंह को भाकपा-माले के सुदामा प्रसाद से हार का सामना करना पड़ा है।