कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे पैतृक गांव महकार में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सादगी से मनाया अपना बर्थडे, हम कार्यकर्ताओं ने दी जन्मदिन की बधाई IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम IRCTC New Rule: 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, आधार को लेकर सामने आई नई बात; जानिए.. नया नियम बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 16वां जत्था, अब तक 2850 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो महीने पहले हुई थी शादी Bihar News: बिहार में इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक के टॉपर्स को लैपटॉप देगी सरकार, इंजीनियर्स डे पर मंत्री ने की घोषणा
22-Nov-2021 04:19 PM
PATNA: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार में लागू शराबबंदी को खत्म करने की मांग कर दी है. दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए लालू ने कहा कि मैंने पहले ही नीतीश को चेताया था कि शराब रूकने वाला नहीं है. अब बिहार में खुलेआम शराब बिक रही है, सैकड़ो लोग जहरीली शराब से मर चुके हैं और पुलिस महिलाओं के कमरे में घुस रही है. लालू ने कहा कि नीतीश की जिद ने बिहार को बर्बाद कर दिया. सरकार को राजस्व की भारी क्षति हुई है.
लालू का तीखा हमला
दिल्ली में आज लालू यादव ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि महिलाओं के कमरे में पुलिस घुस रही है, बिहार में शराबबंदी के नाम पर यही हो रहा है. शराब की बिक्री नहीं रूक रही है. जहरीली शराब से मौत नहीं रूक रही है. खुलेआम दारू बिक रही है औऱ पुलिस प्रशासन सब फेल है. लेकिन नीतीश महिलाओं के कमरों में पुलिस भेज रहे हैं.
नीतीश को पहले ही चेताया था
लालू यादव ने कहा कि 2016 में शराबबंदी का एलान करने के बाद नीतीश कुमार मुझसे बात करने आये थे. उन्होंने कहा था कि शराब बंद कर रहे हैं. हमने उनको समझाया था कि इसे लागू करना बेहद मुश्किल है. बिहार के चारो ओर बंगाल, उत्तर प्रदेश, बंगाल, झारखंड, नेपाल में शराब बिकेगी तो हमारे यहां पहुंचेगी ही. लालू बोले-हमने उसी समय नीतीश को कहा था कि शराबबंदी को सही से लागू करने का उपाय सोंच लो. लेकिन नीतीश नहीं समझे. अब खुलेआम होम डिलेवरी हो रही है, लोगों की मौत हो रही है औऱ सरकार का हजारों करोड रूपया का टैक्स भी गया.
शराबबंदी खत्म होना चाहिये
मीडियाकर्मियों ने लालू से पूछा कि क्या बिहार में शराबबंदी खत्म होनी चाहिये. लालू यादव ने कहा कि खत्म करेंगे या नहीं ये तो नीतीश कुमार जानें लेकिन हमने तो पहले ही कहा था कि शराबबंदी चलने वाली नहीं है इसलिए इसे खत्म कर दो. बिना सोंचे विचारे फैसला ले लिया. फेल तो हो गया पूरी तरीके से शराबबंदी।
पासी तबके के लोगों को धोखा दिया
लालू यादव ने कहा कि बिहार में जब शराबबंदी लागू हो रही थी तब जदयू-राजद की सरकार थी. हमने उसी वक्त कहा था कि ताड़ी पर रोक नहीं लगेगी. तब नीतीश कुमार ने कहा था कि हम बाहर से लोगों को बुलवा रहे हैं जिससे ताड़ी से नीरा बनेगा औऱ पासी समाज के लोगों को फायदा होगा. कहां गया नीरा. पासी समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
लालू से मीडिया ने पूछा कि 2016 में उन्होंने भी शऱाबबंदी का समर्थन किया था. लालू ने कहा कि उन्होंने समर्थन किया था लेकिन जहरीली शराब से लोगों को मरवाने का समर्थन नहीं न दिया था. होम डिलेवरी के लिए समर्थन नहीं दिया था न. महिलाओं को बेईज्जत करने के लिए समर्थन नहीं दिया था न. कौन इसका समर्थन करेगा जो नीतीश करवा रहे हैं.