बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल
22-Nov-2021 04:19 PM
PATNA: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार में लागू शराबबंदी को खत्म करने की मांग कर दी है. दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए लालू ने कहा कि मैंने पहले ही नीतीश को चेताया था कि शराब रूकने वाला नहीं है. अब बिहार में खुलेआम शराब बिक रही है, सैकड़ो लोग जहरीली शराब से मर चुके हैं और पुलिस महिलाओं के कमरे में घुस रही है. लालू ने कहा कि नीतीश की जिद ने बिहार को बर्बाद कर दिया. सरकार को राजस्व की भारी क्षति हुई है.
लालू का तीखा हमला
दिल्ली में आज लालू यादव ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि महिलाओं के कमरे में पुलिस घुस रही है, बिहार में शराबबंदी के नाम पर यही हो रहा है. शराब की बिक्री नहीं रूक रही है. जहरीली शराब से मौत नहीं रूक रही है. खुलेआम दारू बिक रही है औऱ पुलिस प्रशासन सब फेल है. लेकिन नीतीश महिलाओं के कमरों में पुलिस भेज रहे हैं.
नीतीश को पहले ही चेताया था
लालू यादव ने कहा कि 2016 में शराबबंदी का एलान करने के बाद नीतीश कुमार मुझसे बात करने आये थे. उन्होंने कहा था कि शराब बंद कर रहे हैं. हमने उनको समझाया था कि इसे लागू करना बेहद मुश्किल है. बिहार के चारो ओर बंगाल, उत्तर प्रदेश, बंगाल, झारखंड, नेपाल में शराब बिकेगी तो हमारे यहां पहुंचेगी ही. लालू बोले-हमने उसी समय नीतीश को कहा था कि शराबबंदी को सही से लागू करने का उपाय सोंच लो. लेकिन नीतीश नहीं समझे. अब खुलेआम होम डिलेवरी हो रही है, लोगों की मौत हो रही है औऱ सरकार का हजारों करोड रूपया का टैक्स भी गया.
शराबबंदी खत्म होना चाहिये
मीडियाकर्मियों ने लालू से पूछा कि क्या बिहार में शराबबंदी खत्म होनी चाहिये. लालू यादव ने कहा कि खत्म करेंगे या नहीं ये तो नीतीश कुमार जानें लेकिन हमने तो पहले ही कहा था कि शराबबंदी चलने वाली नहीं है इसलिए इसे खत्म कर दो. बिना सोंचे विचारे फैसला ले लिया. फेल तो हो गया पूरी तरीके से शराबबंदी।
पासी तबके के लोगों को धोखा दिया
लालू यादव ने कहा कि बिहार में जब शराबबंदी लागू हो रही थी तब जदयू-राजद की सरकार थी. हमने उसी वक्त कहा था कि ताड़ी पर रोक नहीं लगेगी. तब नीतीश कुमार ने कहा था कि हम बाहर से लोगों को बुलवा रहे हैं जिससे ताड़ी से नीरा बनेगा औऱ पासी समाज के लोगों को फायदा होगा. कहां गया नीरा. पासी समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
लालू से मीडिया ने पूछा कि 2016 में उन्होंने भी शऱाबबंदी का समर्थन किया था. लालू ने कहा कि उन्होंने समर्थन किया था लेकिन जहरीली शराब से लोगों को मरवाने का समर्थन नहीं न दिया था. होम डिलेवरी के लिए समर्थन नहीं दिया था न. महिलाओं को बेईज्जत करने के लिए समर्थन नहीं दिया था न. कौन इसका समर्थन करेगा जो नीतीश करवा रहे हैं.