ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

ललन सिंह बोले-RCP सिंह का तन जेडीयू में था लेकिन मन कहीं और था, उनके सहारे नीतीश के खिलाफ साजिश रची जा रही थी

ललन सिंह बोले-RCP सिंह का तन जेडीयू में था लेकिन मन कहीं और था, उनके सहारे नीतीश के खिलाफ साजिश रची जा रही थी

07-Aug-2022 04:53 PM

PATNA: शनिवार को आरसीपी सिंह के नीतीश कुमार पर तीखे हमले से बौखलायी जेडीयू आज जवाब देने उतरी. आनन फानन में पटना पहुंचे ललन सिंह ने एयरपोर्ट से सीधे पार्टी ऑफिस आकर प्रेस कांफ्रेंस किया। ललन सिंह बोले- आरसीपी सिंह का तन जेडीयू में था लेकिन मन कहीं और था. 2020 में जैसे चिराग मॉडल के सहारे षड़यंत्र रचकर नीतीश जी को डैमेज किया गया था, वैसे ही आरसीपी सिंह के सहारे फिर षडयंत्र रचा जा रहा था. उसे समय पर पहचान लिया गया, षडयंत्र फेल कर दिया गया।


ललन सिंह ने कहा मैंने पहले कहा है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के साथ षडयंत्र हुआ था. एक मॉडल इस्तेमाल हुआ था चिराग मॉडल. अब फिर से नीतीश कुमार के खिलाफ षड़यंत्र के लिए दूसरा मॉडल तैयार किया जा रहा था. नीतीश कुमार ने समय पर उस षड़यंत्र को पहचान लिया. इसलिए उसे फेल कर दिया गया. ललन सिंह बोले- सारे षड़यंत्र का सारा प्रमाण है, कहां से हुआ और कैसे-कैसे हुआ. ये सब मालूम है. समय आयेगा तो हम सब को बतायेंगे।


RCP संघर्ष नहीं सत्ता के साथी

ललन सिंह बोले-आऱसीपी सिंह कह रहे हैं कि जेडीयू डूबता हुआ जहाज है. आरसीपी सिंह को क्या मालूम है जेडीयू के बारे में. उन्होंने क्या मालूम है समता पार्टी के बारे में. वे ABCD भी नहीं जानते. आरसीपी सिंह कभी संघर्ष के साथ नहीं रहे. वे सत्ता के साथी रहे. 2005 में वे नीतीश कुमार के सेक्रेट्री बनकर सीएम हाउस में आय़े थे. वहां से वे राजनीति में आये. 2009 में वे लोकसभा का चुनाव लडना चाहते थे।


नीतीश जी ने टिकट नहीं. फिर आरसीपी सिंह ने कहा कि 2010 में राज्यसभा में जायेंगे. नीतीश जी ने उन्हें राज्यसभा भेजा. कौन जानता था आरसीपी सिंह को. नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह की पहचान बनायी. लंबे समय तक भरोसा किया. आरसीपी कह रहे हैं कि हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. वे अध्यक्ष बने नहीं थे उन्हें नीतीश कुमार ने अध्यक्ष बनाया था. पार्टी तो नीतीश कुमार की है, आरसीपी को केयर टेकर बनाया गया था.  लेकिन आरसीपी ने धोखा दिया।


जहाज में छेद करना चाहते थे

ललन सिंह बोले- आरसीपी कह रहे हैं कि जेडीयू डूबता हुआ जहाज है. जेडीयू डूबता हुआ नहीं दौड़ता हुआ जहाज है. हां, ये बात सही है कि कुछ लोग जहाज में छेद करके उसे डूबाना चाहते थे. हम नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने जहाज में छेद करने वालों को समय पर पहचान लिया. वैसे भी अगर जहाज डूबता है तो सबसे पहले कौन भागता है-चूहा।


आरसीपी ने पार्टी का नाश किया

ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह वैसे लोग हैं कि जहां दौरे पर जाना होता था वहां एक दिन पहले माला भिजवा देते थे. फिर अगले दिन वहां जाकर माला पहन लेते थे. जब वे पार्टी चला रहे थे तो वफादार औऱ समर्पित कार्यकर्ता हाशिये पर पहुंचा दिये गये थे. वे सब निकल गये थे. अब सब जोश में आकर पार्टी का काम कर रहे हैं. ललन सिंह बोले-आरसीपी सिंह कहते थे कि उन्होंने बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं की फौज खडी कर दी है. 1 मार्च 2020 को उन्होंने बूथ लेवल के लोगों को पटना में बुलाया था. आप सबों को याद होगा कि उन्होंने उस सम्मेलन को लेकर क्या क्या दावा किया था. कितने लाख लोगों के आने का दावा किया गया था. सब को पता है कि कितने लोग आये। 


नीतीश के भूंजा खाने पर आपत्ति है

ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी बोल रहे हैं कि नीतीश भूंजा खाने में समय बीता रहे हैं. आपको नीतीश कुमार के भूंजा खाने पर भी आपत्ति है. नीतीश जी भूंजा खाते हैं और काम नहीं करते तो जो काम हुआ वह आप करा दिये. बिहार में जितना काम हुआ वह दुनिया देख रही है. क्या सब काम आरसीपी सिंह करा रहे थे. असल बात ये है कि सत्ता हाथ से चली गयी तो बौखलाये हैं। 


प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस भेजकर सही किया

पत्रकारों ने सवाल पूछा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे नेता को प्रदेश अध्यक्ष से नोटिस भिजवाया जाता है. उनके बच्चों को विवाद में घसीटा जाता है. क्या ये सही है. ललन सिंह ने कहा-प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस भेजकर सही किया. प्रदेश अध्यक्ष नोटिस देने के लिए सक्षम है. हमको तो मालूम भी नहीं था कि आरसीपी सिंह को कोई नोटिस भेजा गया है. प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिकायत की और उन्होंने पूछा तो आपत्ति की क्या बात है।