पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
27-Mar-2023 09:10 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: बिहार में छह साल से पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद शराब तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराब की तस्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। और आए दिन पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। कभी एम्बुलेंस में रखे ताबूत से शराब मिल रहा है तो कभी ट्रक में बने तहखाना से शराब की खेप बरामद हो रही है। इस बार तो शराब माफिया ने शराब तस्करी का गजब तरीका अपनाया।
हम बात बिहार के सहरसा जिले की कर रहे हैं जहां शराब तस्करों ने पुलिस की आंख में धूल झोकने की कोशिश की। शराब माफिया ने तस्करी का एक बार फिर नया तरीका इजाद किया। इस बार सेप्टिक टैंक को शराब रखने का नया ठिकाना बनाया। जहां से शराब का कारोबार किया जा रहा था। लेकिन इस बात की गुप्त सूचना पुलिस को किसी ने दे दी।
जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सेप्टिक टैंक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें बरामद की। उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के बंफर चौक स्थित एक मकान के सेप्टिक टैंक से शराब बरामद किया। बरामद शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपये बतायी जा रही है। हालांकि छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। उत्पाद विभाग की कार्रवाई से ईलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
वही आरा में शराब की कई बोतल और 4 लाख 50 हज़ार रुपये के साथ 4 नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। वाहन जांच के दौरान भागने के क्रम में आरा पुलिस ने चारों को गिरफ्तार किया। विदेशी नागरिक होने के कारण भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल ब्रांच और इनकम टैक्स विभाग को इसकी सूचना दी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
जबकि अरवल जिले में जब्त शराब को मेहंदिया और कलेर थाना परिसर में 1842 लीटर विदेशी एवं देसी शराब नष्ट किया गया| इस मौके पर उत्पाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि अरवल थाना, करपी, वंशी , रामपुर चौरम, मेहंदिया थाना एवं जिले के सभी थाना द्वारा पकड़ी गई 291 लीटर देशी शराब एवं कलेर थाना द्वारा पकड़ी गई 1551 लीटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया है| इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन एवं नोडल पदाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी रूबी कुमारी के देखरेख में शराब नष्ट किया गया| इस मौके पर शराब की बोतल को हथौड़े से तोड़कर नष्ट किया गया है वही देसी शराब को गड्ढे में डालकर नष्ट किया गया। कुल 1842 लीटर विदेशी एवं देसी शराब को नष्ट किया गया है| वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार शराब को नष्ट किया गया।