Fake RAW officer : फर्जी रॉ अधिकारी ने महिला जज समेत चार महिलाओं से की करोड़ों की ठगी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार Patna Zoo : पटना चिड़ियाघर के टिकट हुए महंगे, एंट्री फीस में 3 गुना वृद्धि; जानें नया रेट और सुविधाएं Bihar News: बिहार के इस शहर में AQI 500 से ऊपर, विशेषज्ञों ने बचाव के लिए जारी किए सुझाव Anna Hazare : अन्ना हजारे का बड़ा ऐलान, सरकार के खिलाफ 30 जनवरी से करेंगे आमरण अनशन, जानिए क्या है पूरी खबर Pilot Course: पायलट बनने के लिए 12वीं के बाद करें यह काम, नौकरी लगते ही लाखों में सैलरी Bihar News: बिहार से इस महानगर के बीच दौड़ेगी अमृत भारत, रेलवे की तैयारी शुरू Santosh Verma IAS : ब्राह्मण बेटियों पर असभ्य बयान, आईएएस संतोष वर्मा की बर्खास्तगी की तैयारी; सरकार ने भेजा प्रस्ताव Medical College Dispute : RBTS मेडिकल कॉलेज में हंगामा, जमकर चले लाठी -डंडे; छात्रों-बाहरी युवकों की मारपीट पर पुलिस सक्रिय Bihar News: बिहार के इस शहर में धूल भी बनी जानलेवा, विशेषज्ञों की चेतावनी जारी Bihar Teacher Transfer : नए साल से लागू होगी शिक्षकों के तबादले की नई नीति, शिक्षा विभाग ने नियमावली को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज की
26-Jun-2024 09:38 PM
By First Bihar
PATNA: अपराधी बिहार में बेलगाम हो गये है। आए दिन अपराधी क्राइम की वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। भोले भाले लोगों को अब शिकार बना रहे हैं। कभी खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता स्वर्ण आभूषण लूट लेता है तो कभी खुद को अधिकारी बता लाखों की छिनतई करता है। ऐसे शातिर से बचने की जरूरत है। जब भी कोई इस तरह की बात करें तो सावधान हो जाए और अपने विवेक से काम लें। क्योंकि इस तरह के शातिर अपराधी राजधानी पटना, गया सहित हर जिलों में आपको मिलेंगे बस इनसे अलर्ट रहने की जरूरत है।
ऐसे ही शातिर अपराधी ने पटना में दिल्ली से आए एक यात्री को निशाना बनाया है। बेगूसराय के रहने वाले मो. सरवल इनके शिकार बन गये हैं। दरअसल मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां 5 लाख 21 हजार रुपये की छिनतई की गयी। घटना 14 जून की है लेकिन इस संबंध में लिखित शिकायत 21 जून को की गयी। जिसके बाद थाने से पीड़ित को रिसीविंग भी दी गयी। लेकिन आज जब वह कार्रवाई की प्रगति जानने थाने पहुंचा तो उससे फिर से आवेदन मांगा गया। दोबारा आवेदन देने के बाद कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया। कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है।
घटना के संबंध में पीड़ित मो. सरवर ने बताया कि 14 जून को वो दिल्ली से पटना जंक्शन पहुंचा था। उसे बेगूसराय जाना था इसलिए वो ट्रेन का इंतजार कर रहा था। स्टेशन पर बैठा देख एक शख्स उसके पास आया और खुद को अधिकारी बता उससे बातचीत करने लगा। बातचीत के क्रम में उसने कहा कि हम भी बेगूसराय ही जा रहे हैं। यदि आपको भी चलना है तो बाहर गाड़ी लगी हुई है उसमें बैठ जाइए। उस शख्स ने खुद को अधिकारी बताया था इसलिए मो. सरवर को उस पर किसी तरह का शक नहीं हुआ। वह बताये गये गाड़ी में जाकर बैठ गया। जिसमें पहले से चार लोग सवार थे। गाड़ी पटना से खुलने के बाद अचानक सुनसान जगह पर रूक गई जिसके बाद गाड़ी में बैठे लोगों ने उस पर पिस्टल तान दिया।
जो खुद को अधिकारी बता रहा था वो भी उसमें शामिल था। सरवर को यह समझते देर नहीं लगी कि वह बुरी तरह फंस गया है। बदमाशों ने दो एटीएम कार्ड उससे छिन लिया और पिस्टल का भय दिखाकर उससे पिन नंबर भी पूछ लिया। जिसके बाद एक एटीएम से 3 लाख 71 हजार और दूसरे से 1 लाख 50 हजार रुपए कुल 5 लाख 21 हजार रुपए निकाल लिए। सभी ट्रांजेक्शन ATM, UPI और मोबाइल बैंकिंग के जरिए किया गया। कैश निकालने के बाद उसे मिलर स्कूल के पास छोड़कर अपराधी गाड़ी से फरार हो गये। कोतवाली थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।