Bihar News: बिहार के इस जिले में दर्जनों शस्त्र धारकों के लाइसेंस निलंबित, कुख्यातों के लिए विशेष फरमान जारी Indian Railways Rule: अगर आप भी करते हैं ट्रेन में यह काम, तो हो जाए सावधान; अब यात्रियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई NDA Seat Sharing: बिहार चुनाव 2025: NDA सीट बंटवारा लगभग तय, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज; इस दिन आ सकता है कैंडिडेट के नाम का लिस्ट Bihar Crime News: भूमि विवाद में हिंसक झड़प, फायरिंग में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को लगी गोली; हालत गंभीर Land for Job Case : लैंड फॉर जॉब केस में आएगा बड़ा फैसला, लालू-राबड़ी-तेजस्वी दिल्ली रवाना; बिहार चुनाव से पहले बढ़ेगी RJD परिवार की टेंशन Bihar Election 2025 : Bihar Election 2025: दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, तेजस्वी यादव-राहुल गांधी की मुलाकात से तय हो सकता है सीट शेयरिंग फॉर्मूला Bihar News: दिसंबर तक बिहार से इन राज्यों के लिए कई जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, लिस्ट जारी.. UPI New Rule: UPI में बड़ा बदलाव, इस दिन से मिलेगा नया फिचर, अब ऑटोपेमेंट्स और बिल्स को ऐसे मैनेज करना होगा आसान Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में दिखेगा नया रंग,दो बाहुबलियों की लड़ाई में किसे चुनेगी जनता; एक ही कास्ट पर दोनों की पकड़ Bihar Election 2025: राजधानी के आसमान में छाया चुनावी रंग, रोजाना उड़ेंगे 17 हेलीकॉप्टर, तैयारियों में जुटी एयरपोर्ट अथॉरिटी
01-Feb-2020 07:35 PM
SARAN: कन्हैया कुमार ने जन-गण-मन यात्रा के दौरान छपरा पहुंचे और केंद्र सरकार पर हमला बोला. कन्हैया ने कहा कि चाहे जितना भी अपना पीठ थपथपा ले. लेकिन उसके विकास का ढोल फट चुका है. किसान खेत में मर रहे हैं तो सैनिक सीमा पर गोली खा रहे हैं. केंद्र सरकार धर्म के नाम पर एनपीआर एवं एनआरसी के माध्यम से नफरत फैला रही है. सीएए एवं एनआरसी संविधान की आत्मा एवं प्रस्तावना पर हमला है. जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया ने शहर के हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. देश के युवा रोजगार मांग रहे हैं और सरकार एनआरसी में उन्हें उलझा कर एक दूसरे के प्रति द्वेष उत्पन्न कर रही है, इसलिए आज जरूरी है कि नागरिकता बचाओ और देश बचाओ की आवाज को बुलंद किया जाए.
काला धन नहीं आया वापस
कन्हैया ने कहा कि सरकार वादा खिलाफी कर जनता को नफरत की आग में झोंक रही है. काला धन वापस लाने के मुद्दे पर भी सरकार खेल रही है. उसके द्वारा नोटबंदी का उठाए गए कदम से भी काला धन वापस नहीं आया. सरकार बेरोजगारी रोक पाने में विफल तो है ही लेकिन महिलाओं पर अत्याचार भी रोक पाने में विफल है. सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, लेकिन आज महिलाओं पर अत्याचार काफी बढ़ा हुआ है.
यह किस तरह का न्याय
वही छ्परा के कोपा में अपने पर पथराव पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में अतिथि देवो भव: कहा गया है. उनके काफिले पर हमला कहां का न्याय है. सरकार लोगों को बरगला रही है कि धर्म खतरे में है. अगर धर्म और अपने भगवान पर उन्हें भरोसा है तो सत्य से क्यों डर रहे हैं. आने वाला चुनाव सरकार को करारा जवाब देगा, क्योंकि एक बड़े आदमी और एक गरीब का भी वोट बराबर है. यह लोकतंत्र की ताकत है.
अमित शाह पर बोला हमला
कन्हैया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि मोटा भाई सीएए को नागरिकता देने का कानून बताते हैं, लेने का नहीं. लेकिन असम में लागू किए जाने के बाद 19 लाख लोग इसे बाहर हो गए. जिसमें 15 लाख सिर्फ हिंदू समुदाय के लोग हैं, अब जुमले की सरकार नहीं चलने वाली है, देश के युवा रोजगार मांग रहे हैं. जबकि, सरकार धर्म के नाम पर नफरत का बीज बो रही है, ताकि जनता इसी में उलझी रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जुमलेबाजों की सरकार है. यह कहती कुछ और है और करती कुछ और है, विकास के मुद्दे पर यह सरकार पूरी तरह से फेल है. सरकार काला धन लाने, गरीबों के खाते में 15 लाख देने, प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने एवं किसानों के फसल का दुगना दाम देने संबंधित सभी मामले पर फेल साबित हुई है.