Bihar News: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में होगी तीन हजार से अधिक बहाली, दिल्ली AIIMS की तर्ज पर विकसित करने का लक्ष्य Bihar News: बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में होगी तीन हजार से अधिक बहाली, दिल्ली AIIMS की तर्ज पर विकसित करने का लक्ष्य Success Story: कौन हैं डॉक्टर से IAS बनीं अर्तिका शुक्ला? जिन्होंने बिना कोचिंग UPSC में लाया 4th रैंक; जानें... सफलता की कहानी Which pulse is Good for Health: शरीर की जरूरत के अनुसार चुनें दाल, जानें किससे मिलेगा ज्यादा फायदा Bihar News: बिहार में दो सगी बहनों की डूबने से मौत, गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा Bihar News: बिहार में दो सगी बहनों की डूबने से मौत, गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा Kerala Congress Controversy: ‘B से बीड़ी और B से बिहार’ केरल कांग्रेस के विवादित पोस्ट पर फजीहत के बाद एक्शन, सोशल मीडिया चीफ को देना पड़ा इस्तीफा Kerala Congress Controversy: ‘B से बीड़ी और B से बिहार’ केरल कांग्रेस के विवादित पोस्ट पर फजीहत के बाद एक्शन, सोशल मीडिया चीफ को देना पड़ा इस्तीफा Patna News: पटना का वांटेड अपराधी शैलेन्द्र यादव गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद SBI Clerk Prelims Exam 2025: SBI क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा की तारीखें घोषित, 6589 पदों पर होगी बहाली
27-Jun-2022 05:40 PM
PATNA : रेल यात्रियों के लिए एक काम की खबर है। रेलवे ने समस्तीपुर रेल मंडल के हरिनगर और चमुआ स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किए हैं। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर रेलवे ने दो ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है जबकि चार ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का फैसला लिया गया है।
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर रद्द की गई ट्रेनों में गोरखपुर से 27 एवं 28 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल और नरकटियागंज से 28 एवं 29 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल शामिल हैं। जबकि मुजफ्फरपुर से 27.06.2022 को प्रस्थान करने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस बेतिया और नरकटियागंज के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। वहीं आनंद विहार टर्मिनस से 27.06.2022 को प्रस्थान करने वाली 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
जबकि आनंद विहार टर्मिनस से 27.06.2022 को प्रस्थान करने वाली 15212 आनंद विहार टर्मिनस-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। वहीं आनंद विहार टर्मिनस से 27.06.2022 एवं 28.06.2022 को प्रस्थान करने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 100 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
रद्द की गई ट्रेनें..
1.गोरखपुर से 27 एवं 28 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल
2.नरकटियागंज से 28 एवं 29 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें..
1. मुजफ्फरपुर से 27.06.2022 को प्रस्थान करने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस बेतिया और नरकटियागंज के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
2. आनंद विहार टर्मिनस से 27.06.2022 को प्रस्थान करने वाली 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
3. आनंद विहार टर्मिनस से 27.06.2022 को प्रस्थान करने वाली 15212 आनंद विहार टर्मिनस-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
4. आनंद विहार टर्मिनस से 27.06.2022 एवं 28.06.2022 को प्रस्थान करने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 100 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.