बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
09-Mar-2022 08:46 AM
MUZAFFARPUR : बिहार में अब जनप्रतिनिधियों को भी जान का खतरा बढ़ता जा रहा है. मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने जदयू के निवर्तमान एमएलसी को भी नहीं छोड़ा है. अपराधियों ने जेडीयू एमएलसी को मैसेज कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है. उनके नंबर पर भेजे गए संदेश में कहा गया है कि यह रुपये कहां देने हैं यह स्थान वह खुद तय करके बताया आएगा.
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना को लेकर पूर्व MLC के निजी सचिव पारू थाना के कर्मवारी गांव के चंद्रभूषण कुमार ने सदर थाने में FIR दर्ज कराई है. मामला दर्ज होने के बाद सदर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया था, उसका कॉल डाटा रिकॉर्ड (CDR) और टावर लोकेशन खंगाला जा रहा है.
बताया जा रहा कि MLC के मोबाइल कल दोपहर पर 2:17 बजे पर एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज आया. कुछ देर बाद उसी नंबर से कॉल भी आया. कॉल करने वाले ने मैसेज पढ़ने की बात कही. इसके बाद कॉल काट दिया. उनके निजी सचिव चंद्रभूषण ने मैसेज पढ़ा.
उसमें लिखा था, 'पुलिस को सूचना देने पर अंजाम बुरा होगा. एक करोड़ रंगदारी चाहिए. जगह मैं तय करूंगा.' साथ ही उसने एक नंबर और दो व्यक्ति का नाम लिख कर बात करने को कहा. साथ ही जरा सी चालाकी करने पर बीबीगंज स्थित घर पर पहुंच कर AK-47 से हत्या कर देने की धमकी दी.
दिनेश प्रसाद सिंह 3 बार MLC रह चुके हैं। पहली बार वे निर्दलीय MLC बने थे. दूसरी व तीसरी बार JDU के सिंबल पर उन्होंने चुनाव जीता था. चौथी बार भी वे चुनाव मैदान में हैं. इस बार भी MLC पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. उन्हें इस बार JDU ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं उनके सामने RJD ने बाहुबली शंभु सिंह को मैदान में उतारा है.